चुनाव में वाहन नही देने वाले मालिकों पर होगा मुकदमा




नवीन चौहान
लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए हरिद्वार एआरटीओ को करीब 1100 वाहनों की जरूरत है। अतिग्रहित किए गए इन वाहनों से पोलिंग पार्टियों और पुलिस को मतदात केंद्र तक भेजने की व्यवस्था की जायेगी। इसके लिए हरिद्वार संभागीय परिवहन विभाग वाहनों को जुटाने में लगा है। टैक्सी वाहन मालिकों को नोटिस देकर सूचित कर दिया गया है। प्रशासन के सूचित करने के बाद भी जो वाहन निर्धारित स्थल पर नही पहुंचेंगा उनके मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।
लोकसभा चुनाव को सकुशल तरीके से निविध्न संपन्न कराने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी दीपक रावत लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह से संजीदा है। पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ वह निर्वाचन का कार्य पूर्ण कराने में लगे है। इसी के चलते हरिद्वार का संभागीय परिवहन विभाग भी पोलिंग पार्टियों के लिए वाहनों को जुटाने में लगा है। एआरटीओ मनीष तिवारी ने बताया कि करीब 1100 वाहनों की जरूरत पड़ेगी। जिसमें से करीब 450 बस वाहन पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों पर भेजने में लगाया जायेगा। जबकि 300 छोटे -बड़े वाहन पुलिस प्रशासन के लिए है। इनके अतिरिक्त 400 वाहनों को जनपद के सभी सेक्टर मजिस्टेªट, जोनल मजिस्टेªट को दिए जायेंगे। जबकि कुछ अतिरिक्त वाहनों को रिजर्व रखा जायेगा। इन वाहनों को आवश्यकतानुसान प्रयोग में लाया जायेगा। एआरटीओ प्रर्वतन सुरेंद्र कुमार ने तमाम वाहनों को नोटिस तामील करा दिए है। सभी वाहनों की सूची बना ली गई है। इसके बावजूद जो वाहन सूचना केंद्रों पर नही पहुंचेंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *