बेखौफ होकर करें मतदान, डीएम, एसएसपी का संदेश




नवीन चौहान
हरिद्वार के मतदाता बेखौफ वातावरण में मतदान कर सकते है। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत तथा एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष तरीके से सकुशल संपन्न कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। जनता में दिलों में किसी प्रकार का कोई खौफ ना हो इसके लिए पुलिस बल ने फ्लैग मार्च निकालकर उनको सुरक्षित होने का बोध कराया है। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत व एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने जनता को पूरी तरह से सुरक्षित और सुरक्षा पूर्ण वातावरण में रहने का संदेश फ्लैग मार्च के माध्यम से दिया है।
लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में ही 11 अप्रैल को हरिद्वार लोकसभा सीट पर मतदान होगा। चुनाव को निष्पक्ष तरीके से सकुशल संपन्न कराने की कमोवेश सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत और एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने कानून व्यवस्था को पूरी तरह से दुरस्त कर दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत ने सेक्टर मजिस्टेªट व पुलिस प्रशासन को उनकी जिम्मेदारियों को पूरी तरह से निष्पक्षता से निर्वहन करने के निर्देश दिए गए है। इसी के चलते मंगलवार 9 अप्रैल को जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत व एसएसपी जन्मेजय खंडूरी के नेतृत्व में पैरामिलिट्री फोर्सेज व जनपद पुलिस ने हरिद्वार पुलिस लाइन से फ्लैग मार्च निकाला। सिडकुल, पैंटागन मॉल, भगत सिंह चौक, शिवालिक नगर, ज्वालापुर धीरवाली, कनखल होते हुए ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान पुलिस ने जनता को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने और सुरक्षित होने का संदेश दिया। बताते चले कि लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत व एसएसपी जन्मेजय खंडूरी के ऊपर है। लोकसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक मतदान हो और जनता सुरक्षित वातावरण में मतदान का प्रयोग कर सकें। जनता के दिलों में सुरक्षा का भाव जाग्रत करने के लिए पुलिस बलों ने फ्लैग मार्च निकाला। न्यूज 127 अपने सभी सुधी पाठकों से अपील करता है कि 11 अप्रैल को आप सभी अपने-अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान करें। सोशल मीडिया पर किसी भ्रामक सूचना को आगे प्रचारित व प्रसारित ना करें। किसी स्थान पर असमाजिक तत्वों की जानकारी हो तो तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचित करें। देश को मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *