हरिद्वार में कांग्रेस का कौन बनेगा प्रत्याशी और किस का टूटेगा दिल




नवीन चौहान
उत्तराखंड की सबसे हाट सीट हरिद्वार लोकसभा में कांग्रेस किस नेता को प्रत्याशी बनायेंगी ये सवाल हर किसी की जुबां पर हैं। हरिद्वार जनपद में कई सालों से सियायत कर रहे नेताओं ने इस बार टिकट की पूरी उम्मीद लगा रखी हैं। वही निकाय चुनाव में मेयर पद की सीट जीतने के बाद से कांग्रेसी नेताओं का उत्साह चरम पर हैं। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की हरिद्वार में सक्रियता के चलते उन तमाम नेताओं के टिकट मिलने की उम्मीद पर पानी फिरता दिखाई पड़ रहा हैं। वैसे हरदा के नैनीताल से चुनाव लड़ने की अटकले भी लगाई जा रही है। ऐसे में हरिद्वार में किसी एक बड़े नेता की लाटरी लग जायेगी। अभी तक के हालातों में हरिद्वार सीट पर कांग्रेस भाजपा पर भारी पड़ती दिखाई पड़ रही हैं।
लोकसभा चुनाव के निकट आते ही सियायत तेज हो गई हैं। सभी राजनैतिक दल चुनाव में जीत हासिल करने के लिए जनता के बीच में है। वही उत्तराखंड में मुख्य मुकाबला प्रमुख सियासी दल भाजपा और कांग्रेस के बीच में हैं। साल 2014 में उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट भाजपा के खाते में गई थी। भाजपा इन सीटों पर अपनी जीत बरकरार रखना चाहेगी।वही कांग्रेस किसी भी सूरत में भाजपा की नाकामियों को जनता के बीच रखकर जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी। उत्तराखंड की पांचों सीटों मे सबसे हाट सीट हरिद्वार की हैं। इस सीट पर साल 2014 में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की पत्नी रेणुका रावत मैदान में थी। जो कि भाजपा प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक से चुनाव हार गई थी। इस हार का बदला लेने के लिए हरदा एक बार फिर मैदान में उतरने का प्रयास करेंगे। हालांकि कांग्रेस में कई बड़े चेहरे भी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है। कांग्रेसी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रहमचारी, पूर्व विधायक अंबरीष कुमार, पूर्व विधायक नव प्रभात और संजय पालीवाल चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके है। इन सबसे ऊपर सबसे पहला नाम पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का है। हालांकि हरीश रावत नैनीताल से भी मैदान में ताल ठोक सकते है। ऐसी स्थिति तब बनेगी जब वर्तमान सांसद भगत सिंह कोश्यारी चुनाव नहीं लड़े। फिलहाल हरिद्वार में कांग्रेसी नेताओं में प्रत्याशी को लेकर पूरी उत्सुकता बनी हुई हैं। लेकिन फिर भी कांग्रेस के सबसे मजबूत प्रत्याशी हरीश रावत की हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *