हरिद्वार में प्रवेश नही कर पायेंगे कांवड़िये, हरिद्वार पुलिस की रणनीति




नवीन चौहान
कोरोना संक्रमण के चलते कांवड़ियों के हरिद्वार में प्रवेश रोकने के लिए हरिद्वार पुलिस ने सुदृढ़ कार्य योजना तैयार की है। हरिद्वार जनपद के सभी सीमाओं पर विशेष चौकसी बरती जायेगी। वही हरकी पैड़ी व उसके आसपास के इलाकों को सेक्टरों में विभाजित कर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया जायेगा। उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने कमर कस ली है। कांवड़ियों को किसी भी सूरत में हरिद्वार नही आने दिया जायेगा। इसके बाद भी अगर कोई कांवड़ियां पुलिस को चकमा देकर पहुंचा तो उसको क्वारंटाइन करने के साथ—साथ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
जिलाधिकारी सी रविशंकर की तमाम राज्यों के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की कांवड़ियों यात्रा को प्रतिबंधित करने के बाद कांवड़ियों को हरिद्वार में नही आने देने की समीक्षा बैठक के बाद एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज ने जनपद पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश देते हुए सुदृढ़ रणनीति बनाकर कार्य करने के आदेश दिए। एसएसपी के आदेशों का अनुपालन करते हुए एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने एसपी सिटी कार्यालय में नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी, यातायात निरीक्षक हितेश कुमार व खूफिया विभाग के पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर रणनीति बनाई। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को बेहद सतर्क रहने और कांवड़ियों को किसी भी सूरत में हरिद्वार प्रवेश नही होने देने की हिदायत दी। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने की सुरक्षा के दृष्टिगत कांवड़ यात्रा को प्रतिबंधित किया गया है। ऐसे में कांवड़ियों को भी खुद ही हरिद्वार नही आना चाहिए। अगर कोई कांवड़ियां पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देने की कोशिश करेगा तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी। हरिद्वार को पूरी तरह से छावनी में तब्दील किया जायेगा। अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। कोतवाली प्रभारियों की जबाबदेही होगी कि कोई भी कांवड़ियां हरिद्वार में दिखाई ना दे। पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है। पुलिस पूरी तरह से चौकन्नी है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *