मनुप्रभावी औषधियों को बेचते हुए दो युवक गिरफ्तार




सोनी चौहान
कलियर पुलिस नशे के सौदागारों को पकडे में एक फिर कामयाब रही। मनुप्रभावी औषधियों को बेचते हुए दो युवकों को कलियर पुलिस ने रंगे हाथों पकडा। दोनो युवक कलियर के क्षेत्र के ही है और कलियर क्षेत्र में मनुप्रभावी दवाइयां और इन्जेशन बेचते है। आरोपियो के पास से प्रतिबन्धित 112 कैप्सूल वजन 46.97 ग्राम, प्रतिबन्धित 51, प्रतिबन्धित 28, एक कार आदि बरामद किया है। दोनो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसएसपी के निर्देशो पर नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान पर थाना कलियर पुलिस द्वारा मुखबीर मामूर किये गये थे। 24 अक्टूबर को उप निरीक्षक गिरीश चन्द्र और उनके कर्मचारीगण ने संदिग्ध वाहन, व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थें। दौराने चैकिंग मुखबीर खास की सूचना पर मून लाइट होटल के पास नहर पटरी कलियर से अभियुक्त जावेद पुत्र अहमान अली, नफीर पुत्र कय्यूम निवासीगण ग्राम मुकर्रबपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार को प्रतिबन्धित 112 कैप्सूल, कार आल्टो सिल्वर कलर कार नं यूके08डी 4131 के गिरफ्तार किया गया। मौके पर ही औषधि निरीक्षक चन्द्र प्रकाश नेगी ने बरामद कैप्सूल, इन्जेक्शनो का निरीक्षण कर बताया कि इनमे मनुप्रभावी औषधियों को मिलाया गया है। जो कि कानूनी रूप से प्रतिबन्धित है। अभियुक्तो से बरामद कैप्सूल, इन्जेक्शनो के बिल, लाइसेन्स दिखाने को कहा तो युवको ने लाइसेन्स नही दिखाये। पुलिस द्वारा पुछताछ पर करने पर युवको ने बताया कि उक्त प्रतिबन्धित दवाईयां नशे की है। जो वे बाहर के लोगों से खरीदकर कलियर मे बेचते है। जिससे काफी मुनाफा होता है। युवकों को नशे की दवाईयां बेचते हुए पुलिस ने रंगे हाथो पकड़ लिया गया। दोनो युवकोें को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
बरामद माल
प्रतिबन्धित 112 कैप्सूल(Spasmo proxyvon plus)  वजन 46.97 ग्राम, प्रतिबन्धित 51 REXOGESIC INJ (BUPREMORPHINE) , प्रतिबन्धित 28 LEEGESIC INJ  ( BUPREMORPHINE), कार आल्टो रजि नं0 यूके08डी 4131
पुलिस टीम
थानाध्यक्ष संतोष सिंह कंुवर, उपनिरीक्षक नन्दकिशोर बचकोटी चौकी इन्चार्ज धनौरी, उपनिरीक्षक गिरीश चन्द्र थाना पिरान कलियर, कांस्टेबल संजयपाल, कांस्टेबल मौ0 हनीफ, कांस्टेबल पप्पू कश्यप, कांस्टेबल तेजपाल



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *