डबल मर्डर केस में गवाह को धमकाने का आरोपी ​तमंचे के साथ गिरफ्तार




नवीन चौहान
डबल मर्डर केस में गवाह को धमकी देने वाले आरोपी को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी योगेश देव ने बताया कि 9 मई 2018 को क्षेत्र में दो व्यक्तियों विक्रांत उर्फ सुरेंद्र गुसाई पुत्र उदय गुसाई निवासी नत्थूवाला देहरादून और जितेंद्र राणा उर्फ संजय राणा निवासी देवबंद सहारनपुर यूपी की हत्या हुई थी। इस हत्याकांड के मुख्य चश्मदीद गवाह रविकांत उर्फ राहुल के बयानों के आधार पर हत्या का मुख्य आरोपी राजकुमार उर्फ राजू उर्फ सोनू पुत्र रहतू निवासी ग्राम मौहमदपुर बैहलोलपुर चौकी चुनौटी थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर ​हाल निवासी नया गांव देवीपुरा थाना ज्वालापुर का नाम प्रकाश में आया। राजकुमार ने अपने दो साथियों नीरज राणा पुत्र राजेंद्र निवासी नयां गांव जुर्स कंट्री और अभिनव कुमार उर्फ विक्की पुत्र अशोक कुमार निवासी लगन टोकिया पोस्ट गया बिहार के साथ मिलकर विक्रांत और जितेंद्र राणा की हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस केस की छानबीन की और रविकांत की गवाही के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। तभी से इस हत्याकांड का मास्टमाइंड राजकुमार केस के गवाह रविकांत को धमकी दे रहा था। 10 अगस्त 2019 को दो अज्ञात नकाबपोशों ने रविकांत को केस में गवाही ना देने की धमकी देते हुए गाली गलौच की थी। रविकांत की तहरीर पर दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस की विवेचना में धमकी देने वाले का नाम राजकुमार ​प्रकाश में आया। पुलिस ने विवेचना में धारा 109 और 120बी की बढोत्तरी की गई। पुलिस ने राजकुमार की तलाश में दबिश दी लेकिन उसका कोई पता नही चल पाया। 21 सितंबर की रात्रि पुलिस को मुखबिर से आरोपी राजकुमार के संबंध में सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी और आरोपी राजकुमार को हरिलोक तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी राजकुमार के खिलाफ आम्स एक्ट की कार्रवाई की जा रही है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *