J&K: सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़




श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को ढेर कर दिया है, लेकिन वहीं सेना के 2 जवान शहीद हो गए हैं। वहीं 3 आतंकियों के भागने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि भागने वाले आतंकी भी इस मुठभेड़ में घायल हुए हैं। मुठभेड़ में मारे गए चारों आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के बताए जा रहे हैं। मारे गए आतंकियों के पास से दो राइफल और गोला बारूद बरामद हुआ है। इस फायरिंग में एक पुलिसकर्मी के भी घायल होने की सूचना मिली है। बता दें कि यह मुठभेड़ कुलगाम जिले के नोपारा गांव में में रविवार की सुबह शुरू हुई। सेना के जवानों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिस पर सेना, स्पेशल फोर्स और स्थानीय पुलिस के जवान कुलगाम पहुंचे। सेना ने उस घर को घेस लिया जिसमें आतंकी छिपे थे। सेना द्वारा घेर लिए जान पर आतंकियों ने फायरिंग करना शुरु कर दिया। वहीं जवाब में सेना के जवानों ने भी फायरिंग की और 4 आतंकियों को मार गिराया। वहीं मुठभेड़ में मारे गए चारों आतंकियों में से 2 कुलगाम के ही बताए जा रहे हैं। रेदवानी गांव का मुदस्सिर और मोहम्मज हाशिम मोहदपोरा को रहने वाला है। अभी भी इस इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *