झांसी में एक दिन में मिले 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, जिले में संख्या बढ़कर हुई 118




झांसी।

कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रही है। बुधवार को 14 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव ​आयी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को 139 टेस्ट किए गए जिनकी देर रात आई रिपोर्ट में 14 पॉजिटिव मरीज पाए गए। यहां अब तक कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़कर 118 पहुंच गई है। अब तक 63 लोगों की रिपोर्ट इलाज के बाद नेगेटिव आ चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने 57 मरीजों के पूरी तरह से स्वस्थ होने पर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज भी कर दिया है। झांसी में अब तक 13 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है।


बुंदेलखंड के सात जिलों में अब तक 1024 मामले सामने आ चुके हैं। बुंदेलखंड में यूपी के 7 जनपद झांसी, ललितपुर, जालौन, महोबा, हमीरपुर, बांदा और चित्रकूट शामिल है। बुधवार को एक साथ 14 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। नए मामलों में एक सर्राफा कारोबारी का बेटा भी शामिल है। रेलवे में तैनात सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के रामकुंज कॉलोनी में रहने वाले 59 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के स्कूलपुरा मोहल्ले के एक ही परिवार के तीन सदस्यों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के इतवारी गंज में 2 मरीज मिले हैं। ये दोनों मरीज बुजुर्ग है इनकी उम्र 80 साल से अधिक है। जिनमें एक 83 साल के बुजुर्ग और दूसरी 80 साल की महिला सामिल है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से 32 वर्षीय युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। गुदरी बाजार की एक 21 वर्षीय युवती में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *