रिश्वतखोर बिजली विभाग के जेई को विजीलेंस ने दबोचा




—कनेक्शन लगाने की एवज में ले रहा था 20 हजार
नवीन चौहान
बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर को विजीलेंस की टीम ने रंगेहाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी जेई चक्की का कनेक्शन देने की एवज में 30 हजार की रिश्वत की मांग कर रहा था। जिसके बाद पीड़ित ने विजीलेंस में शिकायत दर्ज कराई। विजीलेंस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शिकायत कर्ता हेमेंद्र श्रेष्ठ पुत्र तुलसीराम श्रेष्ठ निवासी काशीपुर ने पुलिस अधीक्षक सतर्कता सेक्टर नैनीताल, हल्द्वानी कार्यालय आकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पत्र में बताया कि उसने एक चक्की लगाई है, जो कि लघु उद्योग में पंजीकृत है। उस चक्की हेतु मुझे बिजली के कनेक्शन की आवश्यकता थी। विभाग की ऑनलाइन साइट पर आवेदन करने के बाद मैं अपने क्षेत्र के जेई राजेन्द्र कुमार से मिला। जेई राजेंद्र कुमार ने कहा कि तुमने डोमेस्टिक में आवेदन कर दिया है वो इसे ठीक करके नॉन-डोमेस्टिक कनेक्शन में आवेदन करवा के कनेक्शन करवा देंगे। इस काम के लिए उन्होंने तीस हजार रुपए की मांग की। कनेक्शन चार्ज इसमें शामिल नहीं है, वो अलग से देना होगा। मैंने जब बार- बार रिक्वेस्ट की तब वो बीस हज़ार रू लेकर काम करवाने पर राजी हुए। शिकायतकर्ता ने रिश्वत न देकर इसकी शिकायत सतर्कता विभाग में की। इस शिकायत की जांच करने पर तथ्य सही पाए जाने के बाद निरीक्षक अरुण कुमार के नेतृत्व में एक ट्रैप टीम का गठन किया गया। विजीलेंस की टीम ने आरोपी जेई राजेन्द्र कुमार पुत्र श्याम लाल निवासी महुवाखेड़ागंज थाना काशीपुर, जिला उधमसिंहनगर, तैनाती अवर अभियंता, प्रतापपुर बिजली घर, 33/11 के वी काशीपुर, जिला उधमसिंहनगर को रू 20 हज़ार की रिश्वत लेते हुए रंगे हांथों सब डिवीज़न कार्यालय, आवास-विकास, काशीपुर से गिरफ्तार किया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *