फांसी लगाने से पहले कांस्टेबल जगदीश बिष्ट ने अपनी मां से क्या कहा, जानिये पूरी खबर




कांस्टेबल जगदीश ने अपनी मां से कहा मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं, और लगा ली फांसी
हरिद्वार। मां मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं। ये बात कांस्टेबल जगदीश बिष्ट ने अपनी मां से फोन पर कहीं। मां जगदीश को समझाने और उसका मनोबल बढ़ाने का प्रयास करती रही। पर जगदीश ने अपनी मां की बात पर ध्यान नहीं दिया। अपनी मां से ये बात कहने के अगले ही दिन जगदीश ने फांसी लगा ली। व्यवहार कुशल जगदीश दो आईएएस अफसरों का गनर भी रहा था। गनर की ड्यूटी करने के दौरान जगदीश ने अपने व्यवहार से दोनों आईएएस अफसरों का दिल जीत लिया था। परिजन जगदीश की शादी के लिये लड़की की तलाश कर रहे थे। लेकिन मानसिक रुप से परेशान जगदीश किसी को अपनी मानसिक परेशानी की बात नहीं बताया था। जगदीश के आत्महत्या करने के बाद परिजन उसको बातों को याद करके रो रहे है।

hs1
मूल रुप से पिथौरागढ़ के डीडीहाट निवासी आनंद सिंह बिष्ट का पुत्र जगदीश साल 2012 में पुलिस महकमे में भर्ती हुआ था। आनंद सिंह देहरादून सचिवालय में सेक्सन आॅफिसर के पद पर कार्यरत है। जबकि जगदीश पुलिस महकमे का हिस्सा बनने के बाद उसकी पोस्टिंग हरिद्वार जनपद में हुई। जगदीश की ड्यूटी बतौर गनर के रुप में आईएएस अफसर हरिद्वार की सीडीओ रंजना के साथ लगी। इस ड्यूटी को जगदीश ने पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाया। जिसके बाद जगदीश की ड्यूटी बतौर गनर आईएएस अफसर सोनिका के साथ लगी। यहां भी जगदीश ने पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन किया। जगदीश की ईमानदारी और व्यवहार कुशलता से प्रभावित होकर दोनों ही आईएएस अफसर जगदीश को उपहार तक भेट करती रहती थी। वर्तमान में जगदीश रानीपुर कोतवाली में तैनात था। वह मानसिक रुप से डिप्रेशन का शिकार था। उनके माता पिता ने मानसिक चिकित्सक गजानंद किशोर से उसका इलाज करा रहे थे। जगदीश का आचरण पुलिस महकमे में बहुत अच्छा था। उसके साथी भी जगदीश को बहुत प्यार करते थे। लेकिन इसी जगदीश ने शुक्रवार की शाम को मानसिक रुप से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। जब जगदीश के फांसी लगाने की खबर परिजनों को लगी तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। रानीपुर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि जगदीश मानसिक रुप से डिप्रेशन की बीमारी से परेशान था। पिता आनंद सिंह बिष्ट अपने जवान बेटे की मौत पर बहुत दुखी है। इसी के साथ अपनी पत्नी की चुप भी कर रहे है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *