प्रदेश के आईपीएस ऑफिसर को हुआ बैच आवंटन




हिमानी
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तराखंड कैडर के पांच आईपीएस (पुलिस सेवा) अधिकारियों को बैच आवंटित कर दिया है। आवंटित बैच में विजिलेंस के एसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे आईपीएस धीरेंद्र सिंह गुंज्याल को सबसे वरिष्ठता यानी 2011 का बैच आवंटित हुआ है। जबकि पुलिस मुख्यालय में एसपी कार्मिक अजय सिंह को 2014 का बैच मिला है। आज केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तराखंड कैडर के पांच आईपीएस (पुलिस सेवा) अधिकारियों को बैच आवंटित कर दिया है। आवंटित बैच में विजिलेंस के एसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे आईपीएस धीरेंद्र सिंह गुंज्याल को सबसे वरिष्ठता यानी 2011 का बैच आवंटित हुआ है। जबकि पुलिस मुख्यालय में एसपी कार्मिक अजय सिंह को 2014 का बैच मिला है। आज केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
उत्तराखंड में पीपीएस से आईपीएस कैडर में प्रोन्नत हुए पुलिस अधिकारी लम्बे समय से बैच आवंटन की राह देख रहे थे। खासकर 2016-17 में आईपीएस बने अधिकारी बैच न मिलने से वरिष्ठता को लेकर असमंजस में थे। कोरोना संक्रमण के चलते यह कार्रवाई कुछ दिनों तक लटक गई थी। लेकिन मंत्रालय ने सोमवार को राज्य के आईपीएस अधिकारियों को यह खुशखबरी दे दी। बैच आवंटित होने की खबर मिलने से आईपीएस अधिकारियों में खुशी की लहर है। अब सीधी भर्ती और प्रोन्नत से आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग में तकनीकी रूप से आने वाली अड़चनें भी दूर हो गई है। गृह मंत्रालय ने अपने आदेश में राज्य के सीधी भर्ती और प्रोन्नत आईपीएस के लिए वरिष्ठता और कनिष्ठता का निर्धारण भी कर लिया है।
इधर, आईपीएस असीम श्रीवास्तव और यशवंत सिंह का प्रमोशन तो 2016 में हुआ, लेकिन बैच आईपीएस गुंज्याल से एक साल कनिष्ठ मिला। इसी तरह 2017 में प्रमोशन पाने वाले उत्तरकाशी के एसपी पंकज भट्ट और एसपी कार्मिक अजय सिंह को एक ही बैच यानी 2014 आवंटित हुआ है। उधर, प्रोन्नत अधिकारियों को बैच आवंटित होने पर डीजीपी अनिल रतूड़ी, डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार समेत अन्य ने बधाई दी है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *