भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चार घंटे की कैद




नवीन चौहान
हरिद्वार। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूरीवश चार घंटे कैद में गुजारने पड़े। मोदी की ये मजबूरी मौसम के कारण बनी। उत्तराखंड में खराब मौसम की वजह से पीएम मोदी को चार घंटे मजबूरीवश जौलीग्रांट एअरपोर्ट पर बैठने को विवश होना पड़ा। जबकि उनका एक-एक क्षण कीमती है। ऐसी स्थिति में चार घंटे एअरपोर्ट के गेस्ट हाउस में गुजारना बहुत भारी गुजरा। हालांकि इस दौरान उन्होंने पार्टी के नेताओं से लोकसभा चुनाव को लेकर मंत्रणा की। पार्टी नेताओं में जोश भरने का कार्य किया। वही देहरादून से लेकर हरिद्वार तक सड़क मार्ग पर तमाम पुलिस फोर्स सुरक्षा के लिए तैनात रही।
14फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना का शुभारंभ करने उधमसिंह नगर के रूद्रपुर में पहुंचना था। रूद्रपुर में कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण की ली गई थी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह, नैनीताल सांसद भगत सिंह कोश्यारी, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद्र गहलोत व रूद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए देहरादून के जौलीग्रांट पर निर्धारित समय पर सुबह करीब 6 बजकर 50मिनट पर पहुंच गए। लेकिन मौसम ने अचानक करवट बदल ली। आसमान से बारिश होने लगी और रोशनी कम हो गई। मोदी को एअरपोर्ट के गेस्ट हाउस में ठहराया गया। जहां तमाम भाजपाई एकत्रित रहे और मौसम खुलने का इंतजार करते रहे। खराब मौसम के चलते पीएम मोदी को रूद्रपुर जाने के लिए देरी करनी पड़ी। पीएम मोदी को मजबूरीवश एअरपोर्ट के गेस्ट हाउस में करीब चार घंटे बैठना पड़े। वही एअरपोर्ट के सूत्रों से जानकारी मिली कि 12 बजे मौसम साफ हुआ और उनका विमान उड़ सका। जिसके बाद तमाम भाजपा नेताओं ने राहत की सास ली।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *