आईएमए ने दिखाया बड़ा दिल, शहीदों के परिजनों को एक लाख




नवीन चौहान

पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों की आर्थिक सहायता के लिए आईएमए हरिद्वार इकाई ने एक लाख रूपये की धनराशि दी है। आईएमए एसोसियेशन के अध्यक्ष डॉ जसप्रीत सिंह, महासचिव डॉ विकास दीक्षित व साथी चिकित्सकों ने जनपद सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमांडर आमोद कुमार चौधरी के कार्यालय पहुंचकर उक्त धनराशि का चैक सौंपा।

14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सैनिकों के वाहन पर हमला बोला था। इस आतंकी हमले में भारत के कई सैनिक शहीद हो गए थे। जिसके बाद से देशभर से शहीद सैनिकों की आर्थिक सहायता के लिए करोड़ों हाथ उठे। देश की जनता ने दिल खोलकर दान किया। इसी क्रम में हरिद्वार चिकित्सकों की आईएमए एसोसियेशन ने शहीद सैनिकों के परिजनों के लिए बड़ा दिल दिखाते हुए रकम एकत्रित की। करीब एक लाख की रकम जुटाने के बाद आईएमए संगठन के पदाधिकारी शुक्रवार को सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय पहुंचे। जहां आईएमए अध्यक्ष डॉ जसप्रीत सिंह व साथी चिकित्सकों ने कमांडर आमोद कुमार चौधरी को एक लाख की धनराशि का चैक सपुर्द किया। चैक सौंपने के दौरान डॉ अंशुल श्री माली, डॉ विपिन मेहरा, डॉ संध्या शर्मा, डॉ सुजाता प्रधान सहगल, डॉ आलोक, डॉ संजय शाह सहित कई अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे। इस दौरान आईएमए के अध्यक्ष डॉ जसप्रीत सिंह ने बताया कि भारतीय सैनिक हमारा गौरव है। हमारी रक्षा करने के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीद सैनिकों के परिजनों का सहयोग करना सभी भारतीयों का धर्म है। वही महासचिव डॉ विकास दीक्षित ने कहा कि शहीद भारतीयों के परिजनों का सहयोग सभी भारतीयों को करना चाहिए। डॉ संध्या शर्मा ने कहा कि शहीद सैनिकों के परिवारों का सहयोग एक पुनीत कार्य है। सभी भारतीयों को सैनिकों का सम्मान और उनके परिजनों के सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *