हरिद्वार में अवैध खनन के खेल का पर्दाफाश, एसडीएम ने पकड़ा माल




नवीन चौहान
एसडीएम गोपाल चौहान ने अवैध खनन के खेल से परदा उठा दिया है। खनन माफियाओं ने एक जेसीबी और एक एचएम मशीन लगाकर गंगा का सीना छलनी किया। करीब एक दर्जन ट्रैक्टर ट्राली की मदद से स्टोन क्रेशर पर अवैध खनन का माल पहुंचा दिया। खनन माफियाओं की योजना के मुताबिक उनके मंसूबे पूरे हो गए थे। लेकिन जब अवैध खनन होने की जानकारी एसडीएम गोपाल चौहान को लगी तो उन्होंने विश्वसनीय टीम भेजकर खनन सामग्री बरामद कर ली। स्टोन क्रेशर के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है। वही डयूटी में तैनात एंटी माइनिंग सेल की टीम की भूमिका की भी जांच कराने की तैयारी है।
शनिवार की मध्य रात्रि भोगपुर स्थित एक क्रेशर संचालक ने गंगा का सीना छलनी करने के लिए फील्डिंग सजा दी। एक जेसीबी, एक एचएम मशीन को गंगा में खनन सामग्री निकालने के लिए लगा दिया। जबकि माल उठाने के लिए 12 ट्रैक्टर ट्राली लगा दी। योजना के मुताबिक अवैध खनन हुआ और माल क्रेशर पर पहुंच गया। लेकिन जब अवैध खनन की सूचना एसडीएम गोपाल चौहान को लगी तो उन्होंने तत्काल टीम भेजकर मौके की पैमाइश करा दी और क्रेशर से माल बरामद कर लिया। अवैध खनन के खेल का भंडाफोड़ हो गया। फिलहाल इस पूरे प्रकरण की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। एसडीएम गोपाल चौहाल की तत्परता के चलते खनन माफियाओं में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *