लॉकडाउन तोड़ा तो पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक




संजीव शर्मा
सहारनपुर। कोरोना वायरस के चलते देशभर में लागू किये गए लॉकडाउन का कुछ लोग उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे। ऐसे लोगों को पुलिस समाजिक सजा भी दे रही है। बिना वजह घर से बाहर आकर लॉकडाउन तोड़ने वालों को पुलिस उठक बैठक तक लगवा रही है, लेकिन कुछ लोग है कि इस बीमारी को हलके में लेकर अपनी और दूसरों की जान मुश्किल में डाल रहे हैं।
कोरोना महामारी से बचने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन बड़ी मुस्तैदी के साथ लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए दिन रात लगा हुआ है। लेकिन ऐसे लोग भी कम नहीं है जो बिना वजह लॉकडाउन में घर से बाहर आकर सड़कों पर घूम रहे हैं। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए पुलिस जहां मुकदमे दर्ज कर रही है, उनके चालान कर रही हैं वहीं कुछ लोगों को सामाजिक सजा देकर भी लॉकडाउन तक घर से बाहर न निकलने की चेतावनी देकर छोड़ रही है। लॉकडाउन तोड़ने वाले को पुलिस जहां किसी को कान पकड़कर उठक बैठक लगवा रही है तो किसी को मेंढक की तरह कूद लगवा रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए हमें अपनी सुरक्षा स्वयं करनी चाहिए। अपने घरों में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए। पुलिस प्रशासन हमारी सुरक्षा के लिए लॉकडाउन का पालन करा रही है। इसका पालन सभी को करना चाहिए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *