आईएएस दीपेंद्र चौधरी ने जिलाधिकारी हरिद्वार का संभाला पदभार




नवीन चौहान
आईएएस दीपेंद्र चौधरी ने हरिद्वार जिलाधिकारी पद का कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने विकास कार्यो को अपनी प्राथमिकता बताया। जनता को सुरक्षा प्रदान कराना और उनकी समस्याओं का समाधान करना पहली प्राथमिकता होगी।
शनिवार को तीन बजे आईएएस दीपेंद्र चौधरी जिला मुख्यालय रोशनाबाद पहुंचे। मुख्य कोषागार में मुख्य कोषाधिकारी रत्नेश सिंह की उपस्थिति में आईएएस दीपेंद्र चौधरी ने जिलाधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया। जिसके बाद वह सीधे कलेक्ट्रेट में कार्यालय पहुंचे। वहां जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी ने सभी विभागीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त ​किया। मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर, एडीएम प्रशासन बीके. मिश्र, एडीएम वित्त एवं राजस्व ललित नारायण मिश्र, एसडीएम हरिद्वार श्रीमती कुश्म चौहान, एसडीएम लक्सर सोहन सिंह, एएसडीएम रूड़की, एमएनए नगर निगम श्रीमती नुपुर वर्मा, एसओसी स्मिता परमार, जिला सूचना अधिकारी श्रीमती अर्चना, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी सहित समस्त कलेक्ट्रेट कर्मियों ने परिचय देने के साथ ही जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी को बधाई दी। इस अवसर पर हरिद्वार के पत्रकारों ने डीएम दीपेंद्र चौधरी का स्वागत किया और शुभकामनाएं दी।

पत्रकारों से अनौपचारि​क वार्ता करते हुए डीएम दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि मां गंगा की सेवा करने का अवसर मिला है। वह जनहित के कार्यो को प्राथमिकता देंगे। सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। हरिद्वार के कांवड़ पर्व पर अन्य स्नान पर्वो पर सुरक्षा को चाक चौबंद रखना उनकी प्राथमिकता में रहेगा। हालांकि इस दौरान सामाजिक संगठनों और सिडकुल एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने डीएम दीपेंद्र चौधरी को बुके देकर स्वागत किया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *