गोवंश तस्करों को पकड़ने में हरिद्वार पुलिस अव्वल, तस्कर दंपति को किया गिरफ्तार




नवीन चौहान
गोवंश तस्करों को पकड़ने में हरिद्वार पुलिस बेहतर कार्य कर रही है। ढाई सालों के भीतर गोवंश संरक्षण की टीम ने काफी सफलता पाई है। फिलहाल एक तस्कर दंपति को हरिद्वार पुलिस ने रानीपुर कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो आरोपी भाग निकलने में कामयाब रहे। आरोपी दंपति स्कूटर पर रखकर गोमांस बेचने के लिए जाने वाला था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बरामद मांस व अन्य सामान को सीज कर दिया है।
आईजी गढ़वाल परिक्षेत्र अजय रौतेला ने गोतस्करों पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए है। इसी के चलते गौ संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल का गठन किया गया है। एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी व एसपी अपराध मंजूनाथ टीसी ने गायों की तस्करी को रोकने के लिए सख्त निर्देश जारी किए है। प्रभारी निरीक्षक गौ वंश पीसी मठपाल के पर्यवेक्षण में गो वंश हरिद्वार की पुलिस टीम लगातार गोस्तकरों पर नजर बनाकर रख रही है। सोमवार को गौ संरक्षण स्कावयड की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना रानीपुर के ग्राम सलेमपुर में अनीस पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद उमर के घर पर गाय काटी जा रही है। इस सूचना पर पुलिस ने दबिश दी गई तो मौके से लगभग 310 किलो गौ मांस, गोवंश पशु के खुर, तीन छुरिया,दो कुल्हाड़ी, कांटा तराजू मय बाट बरामद हुए। मौके से अभियुक्त अनीस व उसकी पत्नी रेशमा को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि दो लोग रईस पुत्र जमील व नफीस पुत्र हनीफ निवासी गण ग्राम सलेमपुर मोके का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहे। पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि उन्होंने आज रात्रि मे दो गाय काटी थी तथा गौ मांस को सुबह बेचने हेतु तैयार कर रहे थे।उत्तराखंड गौ वंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया हैं।
बरामदगी:-
1:-310 किलो गौ मांस, गोवंश पशु के खुर, तीन छुरिया, दो कुल्हाड़ी ,कांटा तराजू मय बाट ,एक स्कूटर बजाज up 10 D 8889 गो मांस विक्रय मे प्रयुक्त
गिरफ्तार अभियुक्त:-
अनीस पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद उमर, रेशमा पत्नी अनीस
निवासी गण ग्राम सलेमपुर थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार।

पुलिस टीम का विवरण
उप निरीक्षक दीपक लिंगवाल, गौ वंश, उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह नेगी, प्रभारी चौकी गैस प्लांट थाना रानीपुर, उप निरीक्षक शरद, गौ वंश संरक्षण टीम , का राकेश ,गो वंश ,कांस्टेबल योगेश,गौ वंश,महिला कांस्टेबल वर्षा गो वंश, कांस्टेबल ताजवार,थाना रानीपुर,पंकज शर्मा थाना रानीपुर,भूपेंद्र थाना रानीपुर,खीम सिंह थाना रानीपुर,



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *