होंडा सिटी कार से करीब सात लाख का गांजा बरामद




नवीन चौहान
मंहगी चमचमाती होंडा सिटी कार से अवैध गांजा खरीदकर मुरादाबाद बेचने जा रहे एक गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 17 बोरे करीब 173 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। बरामद माल की अनुमानित कीमत करीब छह से सात लाख बताई जा रही है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए सभी जनपदों की पुलिस को मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले बदमाशों को पकड़ने के निर्देश दिए है। इसीलिए सभी जनपदों की पुलिस व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर तस्करों को गिरफ्तार करने का कार्य कर रही है। इसी के चलते पौड़ी जनपद के सीओ अनिल जोशी ने एक गैंग को गिरफ्तार किया है। सीओ अनिल जोशी के गांजा लेकर जाने वालों की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पौड़ी थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने सतपुली कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग में ओडल गांव की ओर जाने वाले रास्ते के मुहाने से एक होंडा सिटी कार को चेकिंग के दौरान रोका। जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें से 17 बोरे गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने कार से तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में युवकों ने अपने नाम अनिल पुत्र भरे सिंह निवासी सिविला लाईन मुरादाबाद यूपी,जीतू पुत्र प्रीतम सिंह 20 साल निवासी मोहल्ला हरतला सोनापुर, सिविल लाईन मुरादाबाद और रवि कुमार सागर पुत्र राजेश कुमार सागर उम्र करीब 18 साल निवासी नागफनी मुरादाबाद यूपी बताया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह महंगी कारों का प्रयोग अवैध काम के लिए करते है। इस गांजे को 1100 रूपये की कीमत से पहाड़ के गांवों से खरीदकर मुरादाबार में 4 से पांच हजार रूपये किलोग्राम बेचते है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओ जितेंद्र सिंह चौहान, कांस्टेबल प्रकाश चंद्र, भीष्म शाह, रवि कुमार, मनोज कुमार शामिल है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *