हिंदु और मुस्लिम बच्चों को गीता का ज्ञान, जानिये पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। हरिद्वार जनपद के अंग्रेजी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों को गीता का ज्ञान दिया जा रहा है। हिंदु और मुसलमान सभी धर्मो के बच्चे गीता का ज्ञान अर्जित कर रहे है। गीता में जीवन दर्शन का संपूर्ण सार समाहित है। गीता का अध्ययन करने वाले बच्चे चाहे वो किसी भी धर्म के हो श्रेष्ठ नागरिक बनते है। लेकिन हरिद्वार की एक धार्मिक संस्था की ओर से आयोजित गीता ज्ञान प्रतियोगिता में अंग्रेजी स्कूल के हिंदुओं के साथ मुस्लिम बच्चों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अवार्ड जीते। भारतवासियों के ये भविष्य के शुभ संकेत की ओर इशारा कर रहे है।
अध्यात्म चेतना संघ की ओर से जनपद स्तर पर गीता ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के तमाम स्कूलों के बच्चों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया। इस प्रतियोगिता के परिणामों में डीएवी सेंनेटरी पब्लिक स्कूल की आरूषि चौधरी ने गीता ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। जबकि डीपीएस की इमामा ने द्वितीय व डीपीएस स्कूल की स्वंयप्रभा दीक्षित ने तीसरा स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। जबकि स्प्रिंग फिल्ड स्कूल बहादराबाद की खुशी पाल, उदयेश्वर पब्लिक स्कूल की वंशिका गोयल, शिवडेल पब्लिक स्कूल की अंशिका कौशिक, डीपीएस भेल की रूचिका साहू व श्रेया काण्डपाल, मॉर्डन पब्लिक स्कूल के पीयूष सिंह, एंजेल एकेडमी की आकांक्षा सिंह, बीएम डीएवी स्कूल के आदित्य नेगी, एंजिल्स एकेडमी की निकिता खत्री, सेंटमेरी पब्लिक स्कूल के सार्थक कठैत, डीपीएस के देवशंकर शाह, द विजडम ग्लोबल स्कूल के प्रकृत गुप्ता, एचीवर्स होम स्कूल का आयुष्मान सिंह, चेतन ज्याति स्कूल का योगेश भट्ट, म्यूनिसिपल इण्टर कालेज ज्वालापुर के अहकाम, पार्थ सारथी हायर सैकेण्ड्री स्कूल के सौरभी जोशी, एसएम पब्लिक स्कूल के अतुल चौहान को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इन सभी बच्चों ने गीता ज्ञान प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *