हाईटेक तस्कर डिजिटल पेमेंट के जरिए वसूली, जानिए खेल में कौन-कौन शामिल




नवीन चौहान

तस्कर हाईटेक हो चुके है। अवैध माल की तस्करी करने के बाद पेमेंट डिजिटल तकनीक के जरिए ले रहे है। पुलिस के हत्थे चढ़े स्मैक तस्कर ने कई रहस्यों से परदा उठाया। इसी के साथ स्मैक खरीदने वाले कई तस्करों के नामों का भी खुलासा किया। आरोपी के कब्जे से 200 ग्राम स्मैक के साथ करीब 4 लाख की नकदी बरामद की गई है।

जनपद ऊधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदर जीत सिंह ने मीडिया को बताया कि मादक पदार्थो की रोकथाम के लिए जनपद के अलग-अलग थानों में पुलिस टीम गठित की गई थी। इसी पुलिस टीम ने 19.07.2019 को राकेश गुप्ता निवासी अतरिया लखीमपुर खीरी को 200 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान राकेश गुप्ता ने नानकमता क्षेत्र के कई लोगों को स्मैक सप्लाई करना व सुरेश चन्द्र सक्सेना निवासी बरेली से स्मैक खरीदकर लाने की बात बताई थी। जिसके बाद पुलिस टीम सुरेश चंद्र की तलाश में जुट गई। पुलिस ने अभियुक्त सुरेश चन्द्र सक्सेना पुत्र स्व भैरो प्रसाद निवासी ग्राम रजऊ परसपुर थाना बिथरी चैनपुर जिला बरेली उप्र को समय 200.70 ग्राम अवैध स्मैक व स्मैक के कारोबार से कमाये गये 4,00,000/-रू0 व एक मोबाइल और बाइक सहित सिसईखेडा बाजार से आगे पुरानी शराब भट्टी पुलिया के पास गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी सुरेश ने पुलिस को बताया कि वह बरेली से स्मैक को नानकमता क्षेत्र के पप्पू उर्फ संतोख सिंह निवासी नानकमत्ता को बेचने आया था। इसके अलावा सतनाम सिंह उर्फ सतू, चमकी, बूटा, शमशेर, मंगू, बलजीत आदि लोगां को भी पहचानता है तथा स्मैक की डिलीवरी दी गई है। इनके अतिरिक्त शारदा पुल निवासी गोपी, गोविन्दा, आजाद को भी स्मैक देने की बात बताई है। आरोपी सुरेश सक्सेना ने बताया कि उसका एक्सिस बैंक का ग्राम रजऊ परसपुर बरेली में खाता सं0-399727 है। वह स्मैक के कारोबार मे पैसा नकद लेन देन के अलावा खातो में भी ट्रांसफर करवाता है। वही स्मैक तस्कर आजाद पर करीब 3 लाख रूपये व पप्पू निवासी नानकमता पर 2.5 लाख रूपये को लेन देन शेष होने की बात बताई है।

आरोपी का नाम व पता

सुरेश चन्द्र सक्शेना पुत्र स्व0 भैरो प्रसाद निवासी ग्राम रजऊ थाना बिथरी चैनपुर जिला बरेली

गिरफ्तार करने वाली टीम- क्षेत्राधिकारी खटीमा महेश चन्द्र विन्जोला, कमलेश भट्ट थानाध्यक्ष नानकमता, उ0नि0 सुरेन्द्र प्रताप बिष्ट I/C ROP प्रतापपुर, उ0नि0 आर0सी0 बेलवाल, उ0नि0 ललित चौधरी, म0उ0नि0 नेहा ध्यानी (विवेचक), HCP 123 लक्ष्मण सिंह (एफ.आई.आर लेखक), कानि0 669 रोहित गोस्वामी, कानि0 209 प्रशान्त नेगी, कानि0 343 बोविन्दर कुमार



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *