एचईसी कालेज कैम्पस में दिवाली फैस्ट-2019 का आयोजन किया गया




सोनी चौहान
एचईसी कालेज में 25 अक्टूबर को दिपावली महोत्सव का आयोजन किया गया। दिपावली के त्यौहार को एचईसी संस्थान के छात्र, छात्रओं ने  दिवाली फैस्ट-2019 के रूप में कालेज  कैम्पस जगजीतपुर में आयो​जित किया गया। स्टूडेन्टस ने विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाकर कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
फैस्ट का शुभारम्भ संस्थान के चैयरमैन संदीप चौधरी, डायरेक्टर अमित चौधरी, प्राचार्य डॉ नवनीत वर्मा ने रिबन काटरकर किया। फैस्ट में बीएचएम, बीबीए, बीकॉम, बीएससी, बीए के छात्र, छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों जैसे गोलगप्पे, चाट भेलपुरी, सोडा- आईसक्रीम, खीर आदि के स्टॉल लगायें। इसी प्रकार सें बीएससी, एमबीए, एमकॉम, बीसीए के छात्र, छात्राओं ने हैड मेड आईटम जैसे कैण्डल, दीये बंदरवार, कण्डील आदि आईटम स्टॉल पर लगाये गये। और गेम जोन मे कुल 5 स्टॉल लगाये गये जिसमें भिन्न भिन्न प्रकार के आकर्षक खेलों के स्टाल लगाये गये। जिसमें छात्र, छात्रओं ने भरपुर मनोरंजन किया।


इस अवसर पर रंगोली और दीया डैकोरेशन का आयोजन किया गया। जिसमे कुल 12 गु्रपां ने प्रतिभाग किया गया और एक से एक सुन्दर आकर्षक डिजायन की रंगोली बनायी। निर्णायक मण्डल में शामिल तृप्ति अग्रवाल, आकांक्षा वर्मा, विनय तौमर द्वारा रंगाली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सार्थक एवं ग्रुप (बीएससी माइकोबायोलोजी) व द्वितीय स्थान नेहा एवं गु्रप बीकॉम (आनर्स) को दिया गया। दीया मेकिंग में प्रथम स्थान पिंकी को तथा थाल सजावटी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सपना ने प्राप्त किया। स्टॉलो में निर्णायक मण्डल डॉ मौसमी गोयल, वर्णिका नागर, विनय तौमर द्वारा प्रथम स्थान आर्ट गैलरी(मेघा) बीकॉम पंचम सैमेस्टर, द्वितीय स्थान लक्की 7(महावीर व देवांश), तृतीय स्थान सैडविच स्टॉल (मानसी मलिक, आकांक्षा) ने प्राप्त किया। बीएचएम गु्रप को संतावना पुरूस्कार से नवाजा गया।

दीवाली फैस्ट के सफल आयोजन में रितु मोदी ललित जोश, शिखा सूरी, तारा सिंह, उमराव सिंह, गाथा भाटी, साक्षी शर्मा, गणेशिका, शुभांग शर्मा, हितेष नौटियाल, संजीव यादव, तृप्ति ठाकुर, विशाल, नेहा टॉल, विवके, श्वेता कौशिक, विशाखा वर्मा, जया उप्रेति नवनिधि भाटिया, सोमवीर सिंह आदि शामिल रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *