डीजी एलओ के निर्देश पर भगवानपुर पुलिस ने दबोचा चरस तस्कर




नवीन चौहान
पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था अशोक कुमार उत्तराखंड को पूरी तरह से नशा मुक्त बनाने तथा युवाओं को नशे के दलदल से बाहर निकालने की पहल शुरू की गई है। जिसके चलते उत्तराखंड के सभी जनपदों की पुलिस को व्यापार स्तर पर चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिन क्षेत्रों में ड्रग्स बिकती पाई गई वहां के कोतवाल को सस्पेंड करने तक के मौखिक आदेश दिए। डीजी एलओ के निर्देशों का अनुपालन करते हुए भगवानपुर पुलिस की टीम ने एक चरस तस्कर को धर दबोचा है। आरोपी के पास से करीब 410 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई है।


13 सितंबर 2019 को भेल के आडिटोरियम में उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता व केबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने के लिए एक गोष्ठी का आयोजन कराया। जिसमें पुलिस महानिदेशक अपराध कानून एवं व्यवस्था अशोक कुमार ने पुलिस प्रशासन को नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ने के लिए दिशा निर्देश जारी किए। जिसके फलस्वरूप वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने भी जनपद हरिद्वार को मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए। इन आदेशों का अनुपालन कराते हुए भगवानपुर थाना प्रभारी संजीव थपरियाल ने 13.09.2019 को क्षेत्रों में सख्त चैकिंग अभियान शुरू करा दिया। उप निरीक्षक शहजाद अली, कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह, कांस्टेबल अवतार राणा, कांस्टेबल अतुल लिंगवाल चौकी क्षेत्र मण्डावर में चैकिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस ने संदिग्धों के वाहनों की तलाशी ली। इसी दौरान पुलिस टीम ने अलावलपुर चौक से एक मोटर साईकिल सवार को चैक किया। जिसने अपना नाम अनिल उर्फ लीला पुत्र रघुवीर सिंग निवासी ग्राम गंगाली थाना फतेहपुर जनपद सहानरपुर उत्तर प्रदेश बताया। अनिल की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से करीब 410 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आरोपी का नाम
अनिल उर्फ लीला पुत्र रघुवीर सिंग निवासी ग्राम गंगाली थाना फतेहपुर जनपद सहानरपुर उत्तर प्रदेश।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *