हरकी पैड़ी पर राजा मान सिंह की छतरी का निरीक्षण करने पहुंचे मेलाधिकारी, देखें विडियों




नवीन चौहान
हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन कर रहे मेलाधिकारी दीपक रावत और उनके द्वारा गठित कमेटी ने हरकी पैड़ी ब्रहमकुंड के मध्य स्थित राजा मान सिंह की छतरी का निरीक्षण किया। उन्होंने पुराने ऐतिहासिक चित्रों के माध्यम से भी राजा मान सिंह की छतरी के वास्तविक रूवरूप की जानकारी जुटाई। इस दौरान मेलाधिकारी दीपक रावत, केंद्रीय भवन अनुसंधान रूड़की के निदेशक डॉ अचल मित्तल, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रूड़की के निदेशक डॉ उमेश शर्मा, सुपरिटेंडिंग आर्कीयोलोजिस्ट रणजीत सिंह आर्कीयोलोजिकल सर्वे आफ इंडिया देहरादून और एचआरडीए के सचिव कृष्ण कुमार मिश्रा, गंगा सभा के पदाधिकारी तन्मय वशिष्ठ, जबकि दूसरे पक्षकार संगीता बुधकर व पत्रकार बंधु मौजूद रहे। राजा मान सिंह की छतरी को लेकर उक्त टीम रिपोर्ट तैयार करेंगी। जिससे मंदिर के आगे की तैयारियों का रास्ता साफ होगा।


हरकी पैड़ी ब्रहमकुंड स्थित राजा मान सिंह की छतरी पर हाईकोर्ट के आदेश के बाद मेलाधिकारी दीपक रावत उनकी उनके द्वारा गठित की गई कमेटी ने शनिवार की सुबह हरकी पैड़ी पहुंचे। जहां टीम ने राज मान सिंह की छतरी का बड़ी बारीकि से निरीक्षण किया। मंदिर के पुराने स्वरूप के संबंध में गंगा सभा के पदाधिकारियों से जानकारी जुटाई। तथा पुराने चित्रों को गहनता से निरीक्षण किया। मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि राजा मान सिंह की छतरी पुराने स्वरूप में रहे। क्या वैसा संभव है या नही इसके लिए निरीक्षण किया गया है। हाईकोर्ट के आदेश पर एचआरडीए सहित तीन पदाधिकारियों की टीम ने इसको देखा है। उन्होंने बताया कि नहर बंदी के दौरान एक बार फिर इसको देखा जायेगा। उसके बाद विशेषज्ञों की राय शुमारी से आगे की कार्ययोजना बनाई जायेगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *