हरीश रावत को परिक्रमा यात्रा से श्रमिकों की आवाज उठाना पड़ा भारी, मुकदमा दर्ज




नवीन चौहान
हरिद्वार। सिडकुल में श्रमिकों की आवाज उठाने को निकाली गई यात्रा को आपदा प्रबंधन अधिनियम का उल्लंघन मानते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत के साथ दो विधायक और करीब 300 पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के खिलाफ सिडकुल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
शनिवार को कांग्रेसियों ने सिडकुल हरिद्वार में राज्य में बढ़ती हुई बेरोजगारी व बेरोजगारों की उपेक्षा एवं सिडकुल क्षेत्र में कई उद्योगों में कार्यरत मजदूरों व कर्मचारियों पर हो रहे शोषण और सरकार द्वारा श्रम कानूनों में बदलाव लाकर उनमें मजदूर विरोधी प्राविधान किए जाने के विरोध में सिडकुल की परिक्रमा यात्रा कार्यक्रम किया गया। जिसमें हरीश रावत के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जुटे। कांग्रेस के दो विधायक फुरकान अहमद और ममता राकेश भी शामिल हुई थी। उन्होंने सिडकुल में परिक्रमा यात्रा निकाली और मॉल चौक पर रैली को संबोधित भी किया। जिसे जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन अधिनियम का उल्लंघन माना गया है। जिस पर सिडकुल थानाध्यक्ष एलएस बुटोला ने हरीश रावत, दो विधायक और करीब 300 पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *