हरिहरानंद पब्लिक स्कूल में ‘अलंकार‘ नाम से संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया




सोनी चौहान
स्वामी हरिहरानंद पब्लिक स्कूल कनखल में ‘अलंकार‘ नाम से संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे शहर के विभिन्न विघालयों ने प्रतिभाग किया। जूनियर, सनियर वर्गो के लिये आयोजित इस प्रतियोगिता मे डीएवी पब्लिक रूकूल, डीएसबी पब्लिक स्कूल, मां आनंदमयी पब्लिक स्कूल, दयानंद पब्लिक स्कूल, शिवडेल पब्लिक स्कूल, डीएसबी पब्लिक स्कूल, भागीरथी पब्लिक स्कूल आदि विघालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
प्रबधन समिती के सदस्यों अमित गुप्ता, निर्मल मेहरा, हरिकांत रस्तोगी, शिवशंकर अग्रवाल तथा प्रधानाचार्य हेमा पटेल ने अतिथियो को पुष्पगुच्छ एव स्म्रति चिन्ह प्रदान कर अतिथियो का स्वागत किया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। जिसमे जिला शिक्षा अधिकारी डा आनंद भारद्वाज मुख्य अतिथि तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय चौधरी विश्ष्टि अतिथि के एक अनोठा प्रयास बताया कि क्योकि आयोजक स्कूल ने स्वंय अपने विघालय के विधार्थी को उसमे प्रतिभाग नही करवाया। जिससे की परिणाम प्रभावित डा भारद्वाज के अनुसार यह अनुकरणीय पहल अन्य विघाथियो द्वारा शुरू की जानी चाहिये।


प्रधनाचार्य हेमा पटेल ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्दश्ये बच्चों को भारतीय संस्कृति से जुडे़ संगीत के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराना तथा उनके अंदर संगीत की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर कर उनका उत्साहवर्धन करना है।
हेमा पटेल ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में संगीत के क्षेत्र के प्रसिद्ध मर्मज्ञ योगेश आचार्य, पंडित संतोष नामदेव, विवके आर्य ने निर्णायक की भूमिका अदा की। निर्णायक मंडल ने कहा कि आज भारतीय संस्कृति एवं विविधता से जुडें गीत संगीत गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस तक ही सीमित रह गये है समय रहते दस विद्या को नहीं बचाया गया तो वह समय के साथ कमजोर पड़ती जायेगी।
कार्यक्रम मे गायन तथा संगीत की विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर वर्ग में शिवडेल पब्लिक स्कूल और डीएसबी को प्रथम एवं द्वितीय रनर अप का पुरूस्कार मिला। भागीरथी पब्लिक स्कूल ने प्रथत स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में शिवडेल और भागीरथी पब्लिक स्कूल प्रथम व द्वितीय रनर अन रहे। मां आनन्दमयी पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान हासिल किया। मंच संचालन प्रभा झा, आयशा खाली, दक्ष शर्मा, वंशिका शर्मा आदि विद्यार्थियों ने किया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *