उपेन्द्र को मिल रहे समर्थन से अन्य प्रत्याशियों की उड़ी नींद




नवीन चौहान, हरिद्वार। शिवालिक नगर नगर पालिका से अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी उपेन्द्र शर्मा को मिल रहे समर्थन से अन्य प्रत्याशियों की नींद उडा कर रख दी है। मिल रहे जनसमर्थन के कारण उपेन्द्र की जीत के आसार प्रबल हो गए हैं। जिस कारण अन्य प्रत्याशियों में हताशा का माहौल है।
निकाय चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है। वैसे-वैसे चुनाव रोचक होता जा रहा है। चुनावी नामांकन के बाद मुख्य दल भाजपा व कांग्रेस में ही टक्कर मानी जा रही थी, किन्तु मतदान की तारीख नजदीक आते ही निर्दलीय प्रत्याशी उपेन्द्र कुमार सब पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। यही कारण है कि भाजपा के प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक, केबिेनट मंत्री मदन कौशिक, विधायक आदेश चौहान आदि बड़े नेता प्रतिदिन शिवालिक नगर नगर पालिका क्षेत्र में जनसभा करने को मजबूर हैं। वहीं भाजपा में गुटबाजी का असर भी चुनावी समर में दिखाई देने लगा है। भाजपा के सामने बड़ी मुश्किल कांग्रेस नहीं बल्कि अपने की बागी हैं। भाजपा का टिकट न मिलने के कारण संजीव चौधरी भी अध्यक्ष पद के लिए मैदान में अपनी ताल ठोके हुए हैं। वहीं उपेन्द्र शर्मा भी पूरी तरह से मैदान में हैं। जिस कारण भाजपा तीन खेमों मेंु बंटी नजर आ रही है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी महेश राणा की स्थिति भी नाजूक दिखाई दे रही है। भाजपा के बड़े नेताओं का शिवालिकनगर नगर पालिका में अपने प्रत्याशी के लिए पूरी ताकत झोंक देना इस बात की ओर इशारा करता है कि भाजपा प्रत्याशी पर निर्दलीय उपेन्द्र शर्मा भारी पड़ रहे हैं। गुरुवार को शिवालिकनगर के कलेस्टर आर में उपेन्द्र शर्मा की हुई जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरा सभा को सम्बोधित करते हुए उपेन्द्र ने जनता से शिवालिकनगर की जनता से उन्हें आशीर्वाद के रूप में वोट देने की अपील की। श्री शर्मा ने कहा कि कुछ दल धन बल के साथ चुनाव जीतना चाहते हैं, किन्तु उनके पास धन नहीं है। उनका धन तो क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद है और वह उन्हें मिल रहा है। उन्होंने विजयी होने पर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करने का जनता को भरोसा दिलाया।
जनसभा में काशीनाथ, इन्द्रनाथ, केएल मल्होत्रा, संजीव राठी, वीएस रावत, कलेश्वर दयाल त्यागी, ओएन शुक्ला, एसएच सजवांण, कपिल देव, आरएस रावत, मोहन लाल नरूला, रामचन्द्र पांधी,त्र रणजीत सिंह रावत, आरपी पाल, द्वारिका प्रसाद, राजवीर पंवार, हरकेश सिंह, खाती सिंह, आरती अग्रवाल, केएस रावत, राधेश्याम पाल, सुधीर वशिष्ठ, कुंदन सिंह गंुसाईं एनपी सिंह, एएस राणा, कस्तूरी लाल मल्होत्रा, अजय दीक्षित, राकेश शर्मा समेत सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *