शराबी ने चालान कराकर पुलिस पर किया एहसान




नवीन चौहान
केंद्र की मोदी सरकार ने यातायात कानून का पालन कराने की दिशा में पहल करते हुए चालान होने पर जुर्माने की राशि में भारी—भरकार इजाफा किया है। जिसके बाद पूरे देश में शोर शराबा हो रहा है। सोशल मीडिया पर चालान और उसके जुर्माने की राशि की रसीदे वायरल की जा रही है। लेकिन हरिद्वार की बात करें तो यहां पर पियक्कड़ों को चालान की कोई परवाह नही है। हरिद्वार की ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों को पकड़ा और एल्कोहल मीटर मुंह में लगाया तो शराबी बोला कोई बात नही। आप चालान कर दो। शराबियों के तेवर देखकर यातायात पुलिस को भी एक बात तो ऐसा लगा कि चालान कराकर मान्यवर पुलिस पर ही एहसान कर रहे हो। अब इन महाशय को कौन समझाए कि पुलिस आपके और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए ऐसा कर रही है।
रविवार की रात्रि करीब साढ़े नौ बजे यातायात पुलिस के निरीक्षक हितेश कुमार व विपेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ हरिद्वार लक्सर मार्ग पर जगजीतपुर में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। पुलिस लगातार यातायात नियमों के लिए जनता को जागरूक कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार युवक को रोका। उसके मुंह से शराब की बदवू आ रही थी। इंस्पेक्टर हितेश कुमार ने पूछा कि शराब पीकर वाहन चला रहे हो। चालक बोला आप चालान कर दो। पुलिस ने एल्कोहल मीटर चालक के मुंह में लगाया तो शराब की पुष्टि हो गई। जिसके बाद पुलिस ने शराबी चालक को बोला कि अपने परिवार को सूचित कर दो। आपको थाने लेकर चलना पड़ेगा। आपका चालान हो गया है। चालक बोला कोई बात नही। आप ले चलो। निरीक्षक हितेश कुमार और विपेंद्र सिंह शराबी के तेवर देखकर हक्के बक्के रह गए। ये नजारा काफी देर तक चलता रहा। पुलिस शराबियों को पकड़कर चालान करती रही। हालांकि इस दौरान पुलिस ने कई वाहनों के चालान भी किए। बताते चले कि यातायात पुलिस की मुस्तैदी के चलते हरिद्वार में वाहन दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आई है। वही चालान की दरों में इजाफा होने के बाद से जगजीतपुर में शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों में कमी आई है। पुलिस का खौफ कहे या चालान के बाद जुर्माने की राशि का खौफ लेकिन जनता में डर तो है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *