किसने कहा जनवरी तक हो जाएगा बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान, जानिए पूरी खबर




शादाब अली, रुड़की। गन्ना मूल्य निर्धारण समिति के सदस्यों ने स्थानीय होटल में समिति के सदस्य सुशील त्यागी ने कहा किसानों का बकाया भुगतान का मामला बेहद गंभीर है। जिसमें वो लगातार अपनी सरकार को सुझाव देकर किसानों के भुगतान के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहाकि किसानों का गन्ना मूल्य भी उन्होंने बढ़ाने का सुझाव अपनी सरकार को दिया है। सुशील त्यागी ने कहा इकबालपुर शुगर मिल में किसानों का करोड़ांे रूपये का बकाया भुगतान जल्द किसानों को दिलाया जाएगा। रिजेक्टिड गन्ने का मूल्य यूपी के तर्ज पर दिलाया जाएगा। जिसको लेकर शासन स्तर पर भी कार्य चल रहा है। कहाकि किसानों की समस्या के समाधान को लेकर 19 नवंबर को वो गन्ना मंत्री से भी मिल चुके हैं। उन्होंने कहा 6 करोड़ रुपये का भुगतान शुगर मिल कर चुका है। मिल शुरू हो होने के बाद 15 दिसंबर को इकबालपुर शुगर मिल 7 करोड़ का किसानों का बकाया भुगतान भी कर देगा। गन्ना मंत्री की बैठक में निर्णय लिया गया कि किसानों का पिछले बकाया का भुगतान को चीनी के स्ट्राक से मिलने वाले पैसों में से 75 प्रतिशत किसानों को दिया जाएगा। बाकी 25 प्रतिशत मिल अपने खर्चांे को पूरा करेगा। सुशील त्यागी ने कहा गन्ने का बकाया भुगतान जनवरी के अंतिम दिनों तक इकबालपुर शुगर मील पूरा कर देगा। सुशील त्यागी ने कहा पिछली बार लक्सर शुगर मिल ने किसानों से खराब गन्ना लेने से मना कर दिया था। शासन के हस्तक्षेप के बाद लक्सर शुगर मिल ने किसानों से 250 रुपये कुंतल गन्ना खरीदा था, लेकिन किसान उससे भी संतुष्ट नहीं हुए थे। बताया अब यूपी की तर्ज पर किसानों को रिजेक्टिड गन्ने का भुगतान किया जाएगा जिसको लेकर शासन स्तर पर बातचीत कर हल निकाल लिया गया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *