सपा प्रत्याशी अनीस राजा ने बिगाड़े विपक्षी उम्मीदवारों के समीकरण, जीत का किया दावा, जानिए पूरी खबर




शादाब अली, रुड़की। लंढोरा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए जहां एक और दर्जनभर से ज्यादा उम्मीदवार चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं वहीं कांग्रेस से मोहम्मद आसिफ सपा से अनीस राजा बसपा से खलील अहमद व निर्दलीय भी चुनावी मैदान में डटेे हुए हैं, लेकिन चुनावी मुकाबला इन मुख्य पार्टियों के उम्मीदवार के बीच आकर थम गया है। जहां एक और कांग्रेस उम्मीदवार आसिफ के पक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रोड शो पर जान डाली तो वहीं बसपा ने भी प्रदेश अध्यक्ष से लेकर प्रदेश के अन्य नेता चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर इस बार सपा में भी चुनाव प्रचार में अपने दिग्गजों की फौज लगाकर एहसास करा दिया कि उत्तराखंड में सपा का वजूद अभी जिंदा है। लंढोरा से चुनाव लड़ रहे सपा प्रत्याशी अनीस राजा ने चुनावी मैदान में अपने आप को साबित करते हुए मुख्य विपक्षी पार्टियों के सामने दुविधा खड़ी कर दी है क्योंकि जिस तरह से सपा प्रत्याशी अनीस राजा को गरीब वर्ग से लेकर हर वर्ग के लोगों का प्यार और सपोर्ट में मिलता नजर आ रहा है उससे उनकी स्थिति मजबूत नजर आ रही है। दूसरी ओर कांग्रेस के मोहम्मद आसिफ व बसपा की खलील अहमद के माथे पर बल पड़ गया है। अनीस राजा का कहना है कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद आसिफ के रिश्तेदार पहले भी लंढोरा चेयरमैन रह चुके हैं। उन्होंने सिर्फ अपना ही विकास किया है। गरीब जनता का उनके द्वारा कोई विकास नहीं किया गया और अब उनके ही परिवार का मोहम्मद आसिफ कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहा है जो कि अब से पहले जनता के बीच नहीं रहा। सहारनपुर के सपा विधायक राजेश गर्ग ने कस्बा लंढौरा में पहुंचकर अनीस राजा के लिए वोट मांगे और कहा कि मोदी सरकार ने सिर्फ जीएसटी और नोटबंदी की है। विकास तो सिर्फ कागजों में ही सिमट कर रह गया है। वहींयोगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि योगी सरकार तो शहरों का नाम बदलने तक ही सीमित है। इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष साजिद अंसारी, चंद्रशेखर यादव, अशोक लाला, पवन लाला, संजय कुमार, राकेश पाल, जगपाल दास गुर्जर, अमित गुर्जर, फैसल सलमानी, नजाकत प्रधान आदि मौजूद थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *