हरिद्वार में यहां बनेगा बस अडड़ा, जनता को मिलेगी राहत




नवीन चौहान
म​हाकुंभ पर्व 2021 को लेकर हरिद्वार में जोर—शोर से तैयारियां की जा रही है। जिसके चलते सड़कों के निर्माण कार्यो में तेजी है। कुंभ के दृष्टिगत अधिकतम कार्य स्थायी प्रवत्ति के किए जा रहे है। इसमें सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र हरिद्वार का रोडवेज बस स्टैंड है। जहां देश विदेश के अलावा स्थानीय लोगों को पहुंचना होगा। एक शानदार स्थायी बस स्टैंड बनाने को लेकर मुफीद स्थान के चयन को लेकर सरकार और प्रशासन की एक्सरसाइज जारी है। हालांकि पूर्व में प्रशासन ने ज्वालापुर के सराय में भूमि चिंहित होने की आवाज बुलंद हुई थी। लेकिन स्थानीय जनता के विरोध के कारण उक्त स्थान पर सहमति नही हुई। जिसके बाद दूसरा सबसे अच्छा और उपयोगी स्थान डीएवी स्कूल के सामने की भूमि का है। जो मेला क्षेत्र के समीप भी होगा और पर्यटकों को भी आसानी होगी। हरिद्वार की जनता की माने तो जगजीतपुर के इस स्थान पर बस स्टैंड बनने से सभी को राहत मिलेगी।
पूर्व में बस स्टैंड सराय में बनाए जाने की हवा चली थी। हरिद्वार के व्यापारियों और जनता ने बस स्टैंड को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया। बस स्टैंड की आड़ में केबिनेट मंत्री मदन कौशिक को घेरने की रणनीति बनाई गई। सड़कों पर धरना प्रदर्शन होने लगे। इस प्रकरण में सियासत तेज हो गई। बस स्टैंड के मुददे पर कांग्रेस भाजपा आमने सामने आ गई। लेकिन हकीकत में सराय का गुब्बारा फुस्स हो गया। बस स्टैंड का मुद्दा गौण हो गया। जिसका सीधा असर नगर निगम के मेयर के चुनाव पर पड़ा। भाजपा को इस चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा। भाजपा को हरिद्वार और बस स्टैंड के समीप के इलाकों से कम वोट पड़े। चुनाव तो निबट गया लेकिन बस स्टैंड को बनाये जाने की अटकलों पर विराम लग गया। ऐसे में अब हरिद्वार में कुंभ महापर्व को लेकर तैयारियों का दौर जारी है। मेलाधिकारी दीपक रावत की नियुक्ति के बाद से अब कुंभ महापर्व के कार्यो ने गति पकड़ ली है। मेलाधिकारी दीपक रावत अब विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भी है। ऐसे में बस स्टैंड की अटकलों को भी वीराम लग जायेगा। वह जल्द ही उपयुक्त स्थान का चयन करने के बाद पर्यटकों का हित और स्थानीय जनता की सहूलियतों को ध्यान में रखने हुए बस स्टैंड बनने का रास्ता साफ करेंगे। हालांकि स्थानीय लोगों ने अपनी राय में जगजीतपुर को उपयुक्त स्थान बताया है। मिस्सरपुर निवासी निशा का कहना है कि बस स्टैंड जगजीतपुर में बनने से पर्यटकों और स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी। जगजीतपुर में बस स्टैंड बनने से दिल्ली, लक्सर मार्ग की बसे, श्यामपुर नजीबाबाद और देहरादून की बसों की आवाजाही आसानी से होगी। वही बैरागी कैंप का मेला क्षेत्र भी आपस में कनेक्ट है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *