उत्तराखंड का हरिद्वार अभी रेड जोन में, देहरादून और नैनीताल आए औरेंज जोन में




नवीन चौहान
उत्तराखंड के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है, उत्तराखंड में अब केवल एक ही जिला कोरोना संक्रमण की दृष्टि से रेड जोन में हैं। देहरादून और नैनीताल रेड जोन से अब औरेंज जोन में शामिल हो गए हैं। पिछले कुछ दिनों में यहां कोई नया केस न मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने इसे औरेंज जोन में शामिल किया है। हरिद्वार जिला अभी रेड जोन में ही शामिल हैं। उत्तराखंड के 10 जिले ग्रीन जोन में शामिल है। माना जा रहा है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 3 मई के बाद लॉकडाउन खुलने की स्थिति को लेकर अपनी तैयारी की है। पूरे देश को तीन जोन में बांटा गया है। 3 मई के बाद देश में 130 जिले रेड जोन में, 284 जिले ऑरेंज जोन में 319 जिले ग्रीन जोन में हैं। यूपी के 19 जिले रेड जोन में 36 जिले ऑरेंज जोन में और 20 जिले ग्रीन जोन में रखे गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना मामलों की संख्या, डबलिंग रेट और परीक्षणों के हिसाब से जिलों की नई सूची तैयार की है। जिसमें बताया गया है कि कौन सा जिला किस जोन में आता है और वहां किस तरह की सख्ती बरती जाएगी। केंद्रीय गृह सचिव प्रीति सूदन ने सभी राज्यों से अनुरोध किया है कि वे चिन्हित किए गए रेड और ऑरेंज जोन जिलों में कंटेनमेंट जोन और बफर जोन का परिसीमन करें और उन्हें सूचित करें। किसी जिले को तब ग्रीन जोन माना जाएगा जब वहां पिछले 21 दिनों में कोरोना का कोई भी नया मामला सामने नहीं आएगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *