हरिद्वार में बेशकीमती भूखंड को लेकर दो पक्षों में विवाद, देंखे वीडियो




नवीन चौहान
हरिद्वार में करोड़ों की बेशकीमती भूखंड को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्ष अपना मालिकाना हक जताते हुए मौके पर एक दूसरे से झगड़ा करने में लगे थे। एक पक्ष निर्माण कार्य कराने को लेकर बाउंड्री बाल को तोड़ने का कार्य कराने का प्रयास कर रहा था। जबकि दूसरा पक्ष कोर्ट के आदेश की प्रति दिखाकर कार्य रोकने की बात कर रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्य रूकवाकर दोनों पक्षों को शांति व्यवस्था बनाने की चेतावनी दी। पुलिस ने दोनों पक्षों से भूखंड के दस्तावेजों को दिखाने की बात कहकर मौके से हटाया। पुलिस ने दोनों पक्षों को सख्त चेतावनी दी कि कानून का उल्लघंन किया जायेगा तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी। घटना कनखल के जगजीतपुर की है।
रविवार की सुबह करीब 10 बजे जगजीतपुर चौकी पुलिस को दो पक्षों में झगड़ा होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही जगजीतपुर चौकी से उप निरीक्षक संदीप चौहान, हेड कांस्टेबल हरेंद्र मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने देखा कि मानवेंद्र उर्फ सोमनाथ गिरि व तेजेंद्र कौर निवासी कनखल व दूसरे पक्ष की ओर से जतिन हांडा निवासी कनखल के बीच जबरदस्त तरीके से संपत्ति को लेकर विवाद हो रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों की बात को सुना और दस्तावेज दिखाने को कहा। जिसके बाद मानवेंद्र ने कोर्ट के आदेश की प्रति दिखलाई। जबकि जतिन हांडा ने कहा कि चौकी में आकर अनुबंध की प्रति दिखा देंगा। जतिन हांडा ने पुलिस को बताया कि उक्त भूखंड हरिद्वार के एक संत कैलाशानंद ब्रहमचारी से खरीदा है। वही तेजेंद्र कौर ने उक्त भूखंड पर कोर्ट से स्टे होने की प्रति दिखाई। पुलिस की सक्रियता के चलते कोई विवाद नही हुआ। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांति व्यवस्था बनाने की हिदायत देकर चलता कर दिया। बताते चले कि उक्त चार बीघा भूखंड हरिद्वार लक्सर मार्ग पर मेन रोड़ पर शिवडेल स्कूल के समीप है। वर्तमान में इस भूखंड की कीमत करोड़ों मे बताई जा रही है। ऐसे में इस संपत्ति पर विवाद होने के बाद पुलिस को शांति व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी बढ़ गई है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *