किसने कहा शिक्षा बिना उन्नति संभव नहीं,जानिए पूरी खबर




शादाब अली, रुड़की। भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री गौरव गोयल ने कहा कि शिक्षा के बिना तरक्की की कल्पना नहीं की जा सकती। शिक्षा प्राप्त करने से बच्चों का जहां मानसिक विकास होता है वहीं इनमें अच्छे संस्कारों का भी निर्माण होता है। उक्त बातें गौरव गोयल ने श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद कन्या इंटर कॉलेज में लगभग दो सौ बालिकाओं को पाठन सामग्री वितरण करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना किसी भी समाज का निर्माण उन्नत निर्माण संभव नहीं।शिक्षा ग्रहण करना प्रत्येक बच्चे का जन्म सिद्ध अधिकार है। अभिभावकों को चाहिए कि वह अपने बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल अवश्य भेजें, ताकि उनका भविष्य उज्जवल बनाया जा सके।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघ चालक प्रवीण गर्ग तथा भाजपा अध्यक्ष अरविंद गौतम ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में केंद्र एवं राज्य की सरकारें उचित कदम उठा रही हैं तथा निर्धन बच्चों के शिक्षा के लिए सस्ती शिक्षा मुहैया करा रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में गौरव गोयल ने बच्चों को पठन सामग्री उपलब्ध कराने का जो बीड़ा उठाया है वह सराहनीय है। इससे बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि एवं जागरूकता बढ़ती है। कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा रानी बिश्नोई ने कहा कि बच्चों को आगे बढ़ने की दिशा में समाज में जो लोग उनकी सहायता करते हैं वह अपने आप में बड़ा पुण्य का कार्य होता है।और गौरव गोयल गत काफी समय से स्कूल कॉलेज में जाकर बच्चों को पाठन सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं वह प्रशंसनीय है।इस अवसर पर कॉलेज की अध्यापिका श्रीमती रितु सैनी, गीता छाबड़ा, शिवालिका मित्तल, कुमारी रेणु रानी,कुमारी रचना, श्रीमती बिन्नी पायल, त्रिवेदी कुमारी, सोनिया त्रेहन, प्रीति शर्मा, राजीव गर्ग तथा इमरान देशभक्त आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *