रूडकी पुलिस ने स्मैक बेचने वाले दो युवको को दबोचा




सोनी चौहान

हरिद्वार जनपद को मादक द्व्यों एवं मादक पदार्थाे की रोकथाम एवं ऐसे अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये। पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी महोदय रूड़की के कुशल निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी/पतारसी जारी रखते हुए दिनांक 20.08.2019 की रात्रि मे मुखबिर खास की सूचना पर दौराने चैकिंग शमशाम घाट तिराहे के पास से अभियुक्तगण- उस्मान पुत्र गुलफाम के कब्जे से 9.72 ग्राम अवैध स्मैक, शोयब अख्तर पुत्र नईम अख्तर उम्र 25 वर्ष के कब्जे से 5.65 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। दोनां अपराधियों के पास करीब 15.37 स्मैक बरामद हुई। पुलिस द्वारा पकडे जाने के बाद दोनो अभियुक्त उस्मान व शोयब द्वारा बताया गया कि हम दोनो दोस्त है व स्मैक पीने के आदि है व स्मैक को बरेली रेलवे स्टेशन के पास सस्ते दामों में खरीदकर पीते है व मुनाफा कमाने के लिए अधिक दामों पर रूड़की क्षेत्रान्तर्गत स्कूल, कालेज, हॉस्टलो के लडको को मंहगे दामो पर बेचते है।
उस्मान पुत्र गुलफाम, शोयब अख्तर पुत्र नईम अख्तर निवासी माहिग्राम बन्दा रोड कोतवाली रूडकी जिला हरिद्वार के है
पुलिस टीम
अमरजीत सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रूडकी, उप निरीक्षक अंकुर शर्मा चौकी प्रभारी सोत बी कोतवाली रूडकी, कांस्टेबल 343 रामवीर, कांस्टेबल 536 विजय यादव, कांस्टेबल 03 रामवीर आदि थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *