Haridwar Police को दिया जा रहा प्रशिक्षण , जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, 

हरिद्वार। घटना स्थल से सबूत जुटाने के लिए हरिद्वार पुलिस प्रशिक्षण ले रही है। फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों की टीम जनपद के सभी कोतवाली थानों में जाकर पुलिस को सबूत एकत्रित करने के तरीके बता रही है। जिससे पुलिस को अपराधी पकड़ने में आसानी होगी और सबूतों को पुख्ता करने में मदद मिलेगी।
एसएसपी कृष्ण कुमार वीके के निर्देशों पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम विभिन्न थानों में पुलिसकर्मियों को फुट प्रिंट एवं फिंगर प्रिंट की जानकारियों से अवगत करा रही है। नगर कोतवाली में पुलिसकर्मियों को घटना स्थल पर साक्ष्य एकत्र करना एवं पुलिस द्वारा घटना स्थल पर सावधानी बरतने की विशेष जानकारियां विशेषज्ञों द्वारा दी गई। घटना स्थल पर ब्लड के नमूने एकत्र करने के तरीकों से भी अवगत कराया गया। फील्ड यूनिट प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि एसएसपी के निर्देशों पर फिंगर प्रिंट एक्सरसाईज कराई जा रही है। घटना स्थल पर मौजूद साक्ष्यों के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या अपने हाथो एवं पैरों के निशानों को घटना स्थल से कैसे बचा जाये इसकी उपयोगिता पुलिसकर्मियों को बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में घटना को अंजाम देने वाले आरोपी काफी शातिर किस्म के होते हैं जिसके चलते उनको पकड़ना काफी मुश्किल भरा होता है। ऐसे में घटना स्थल से किस तरह से साक्ष्य जुटाये जाये इसको लेकर पुलिसकर्मियों को विभिन्न सावधानियों से अवगत कराया जा रहा है। यह नियमित रूप से जनपद भर के थानों में चलाया जायेगा। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट अक्षय कुमार ने बताया कि फिंगर प्रिंट एवं फुट प्रिंट एवं घटना स्थल के साक्ष्य एवं घटना स्थल पर किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या नंगे हाथों से छूना नहीं चाहिये क्योंकि साक्ष्य समाप्त होने का खतरा बना रहता है। घटना स्थल पर कैमिकल के इस्तेमाल की जनकारियां पुलिसकर्मियों को प्रदान की गई है। विशेष तौर पर फोरेन्सिक टीम घटना स्थल पर घटना को अंजाम देने वाले आरोपी के साक्ष्यों को बेहतर तरीके से एकत्र करते हैं जिससे निर्दोष व्यक्ति न फंसे साथ ही जो साक्ष्य एकत्र किये जाते हैं वह विधि विज्ञान प्रयोगशाला देहरादून को भेजे जाते हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर घटनाओं पर विराम लगेगा और पुलिसकर्मियों को भी घटना स्थल की अनेकों जानकारियां प्राप्त हो सकेगी। इस अवसर पर हरीश काण्डपाल, अनिल चौहान आदि ने भी विभिन्न जानकारियों से पुलिसकर्मियों को अवगत कराया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *