हरिद्वार पुलिस के जाल में खुद व खुद फंस जायेंगे अपराधी, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। एसएसपी रिधिम अग्रवाल ने पुलिस की मुस्तैदी परखने और अपराधियों में खौफ पैदा करने का निकाला नायाब तरीका निकाला हैं। जिसके चलते रात्रि पुलिस की सुस्ती भी दूर होगी और अपराधियों में पुलिस का भय व्याप्त होगा। इसके अलावा वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों में पुलिस के द्वारा पकड़े जाने का डर भी बना रहेगा। पुलिस के डर से शराब पीकर वाहन नहीं चलायेंगे।
हरिद्वार जनपद पुलिस की कमान संभालने के बाद से ही एसएसपी रिधिम अग्रवाल ने अपनी पूरी एनर्जी कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने पर लगा दी। एसएसपी के निर्देशों पर जनपद में निकाय चुनाव निष्पक्ष तरीेके से सकुशल संपन्न कराये गये। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर करीब 20 लाख आस्थावान श्रद्धालुओं को सकुशल उनके गंतव्य की ओर रवाना किया। इसके बाद एसएसपी रिधिम अग्रवाल ने अपना पूरा फोकस जनपद में अपराध को काबू करने में लगा दिया। इसी के चलते एसएसपी रिधिम अग्रवाल ने जनपद में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिये और पुलिस को रात्रि में अलर्ट रखने के लिये एक नायाब तरीका निकाला। एसएसपी ने जनपद के सभी थानों की पुलिस को रात्रि डयूटी करने के दौरान संदिग्धों और दो पहिया चार पहिया वाहनों के नंबर नोट करने के अलावा वाहन चालकों के फोटो मोबाइल में अपलोड करने के निर्देश दिए है। इसके अतिरिक्त रात्रि में आवाजाही करने वाले लोगों के मोबाइल नंबर का डाटा जुटाने के आदेश भी दिए है। एसएसपी के आदेशों का अनुपालन करते हुए रात्रि पुलिस बैरियर लगाकर वाहन रोक रही है। उनके मोबाइल नंबर वाहन संख्या और फोटो ले रही है। बुधवार की मध्य रात्रि जगजीतपुर चौकी पुलिस बैरियर लगाकर वाहनों को रोककर चेकिंग करती हुई दिखाई दी। बतादे कि एसएसपी रिधिम अग्रवाल की इस मुहिम से अपराधी खुद व खुद पुलिस के जाल में फंस जायेंगे और सड़क पर रात्रि में होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आयेगी। पुलिस के चेकिंग करने के खौफ से शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोग भी सड़कों पर नहीं आयेंगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *