तीन चोरों की तिगड़ी ने उगले राज, छह गिरफ्तार, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान,

हरिद्वार। तीन शातिर चोरों की तिगड़ी ने राज उगले तो तीन अन्य आरोपी गिरफ्तार हो गये। तीनों आरोपियों ने हार्डवेयर की दुकान को निशाना बनाया था तथा चोरी का माल बेचने का ठेका दूसरे साथियों को दिया था। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किया गया माल बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में तीन चोर तथा चोरी का माल बेचने में माहिर दो युवक और चोरी का सामान खरीदने वाले एक कबाड़ी तक Haridwar Police पहुंच गई। घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज है।
Jwalapur कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया अशोक सप्रा पुत्र पुरूषोत्तम शर्मा निवासी रानीपुर मोड कि कटहरा बाजार में आसाम टिंबर एंड प्लाई की दुकान है। बताया कि इस दुकान का अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर हार्डवेयर का सामान, डीवीआर और स्कैप मशीन चोरी कर ली है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन संदिग्ध युवक संयम, मोहित और शैंकी को कड़च्छ से पकड़ लिया। जब सख्ती से पूछताछ की गई तो तीनों ने अपने दो अन्य साथियों मोमिन और फिरोज के नामों का खुलासा किया। मोमिन और फिरोज चोरी के माल को बेचने में माहिर है। पुलिस ने मोमिन और फिरोज को दबोचा तो चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी मुर्सरत तक पुलिस पहुंच गई।
बरामद माल
हार्डवेयर का सामान, स्वैच मशीन, चैक बुक, कटर, सीसीटीवी डीबीआर
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
संयम पुत्र सीताराम निवासी नीलखुदाना ज्वालापुर, मोहित पुत्र छविराम निवासी गुघाल रोड़, ज्वालापुर, शैंकी पुत्र ईश्वर निवासी चोर गली, ज्वालापुर,मोबीन पुत्र ताहिर निवासी पांवधोई, ज्वालापुर, फिरोज पुत्र इरशाद निवासी अहबावनगर, ज्वालापुर और मुर्सरत पुत्र मसकूर निवासी अहबावनगर,ज्वालापुर
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस
कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, एसएसआई संजीव थपरियाल, एसआई सतेंद्र नेगी, कांस्टेबल हेमंत, सतेंद्र यादव, भूपेंद्र, फरीद, रविंद्र नेगी और निर्मल



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *