हरिद्वार पुलिस के चार नये मेहमान, हो रही खातिरदारी, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान,

हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस चार नये मेहमानों की खातिरदारी में जुटी है। इन मेहमानों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया था। तथा हरिद्वार में एक के बाद एक लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने चारों शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर राहत की सांस ली है। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने चारों बदमाशों की गिरफ्तारी का खुलासा किया। बताया कि कनखल और हरिद्वार के ग्रामीण इलाकों में इन चारों बदमाशों ने ही लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जबकि आरोपियों का एक साथी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर लूट का माल व घटना में प्रयुक्त तमंचे व कारतूस बरामद किये गये हैं। फरार अपराधी को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस के प्रयास जारी है।


एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने मंगलवार को रोशनाबाद जनपद पुलिस मुख्यालय के सभागार में लूट की चार घटनाओं का सिलसिलेवार खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जनपद में एकाएक लूट की कई संगीन वारदात हुई। इन अपराधियों को पकड़ने के लिये एसपी सिटी ममता वोहरा और एसपी देहात मणिकांत मिश्रा, सीओ मंगलौर व सीओ रूड़की स्वप्न किशोर सिंह के निर्देशन में एक पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम बदमाशों की सुरागरसी में लग गई। इसी दौरान पुलिस टीम ने मंगलौर पुलिस ने नहर पुल पर चेकिंग के दौरान तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ आलम व पंकज त्यागी को गिरफ्तार किया। जब दोनों से सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी आलम और पंकज से लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया तथा अपने साथियों के नामों का खुलासा किया। आरोपी पंकज व आलम ने बताया कि गौरव शर्मा, शंकर शर्मा और धीरेंद्र उर्फ मनी के साथ मिलकर हरिद्वार, यमुनानगर हरियाणा व गाजियाबाद यूपी में लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस की टीम आरोपी शंकर और ऋषभ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शंकर और ऋषभ ने बताया कि कनखल ईजी डे शोरूम, मंगलौर शराब के ठेके पर सेल्समैन को गोली मारकर लूट, मंगलौर में ही फेसर फ्यूल पैट्रोल पंप पर लूट समेत कई घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है और फरार साथी की तलाश के लिये दबिश दे रही है। प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सिटी ममता वोहरा, एसपी देहात मणिकांत मिश्रा, व सीओ मंगलौर और सीओ रूड़की समेत थाना प्रभारी मौजूद रहे।

पुलिस को ऐसे मिली लीड
रूड़की में नकली सैनी हत्याकांड का खुलासा करने में जुटी पुलिस टीम ने धीरेन्द्र उर्फ मौनी निवासी उदल हेड़ी को गिरफ्तार किया। मौनी ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशां की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने गौरव शर्मा उर्फ झंडू पुत्र बालेन्द्र शर्मा के नाम की जानकारी मिली। पता चला कि गौरव शर्मा पूर्व में भी लूट की घटनाओं में गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस टीम ऋषभ मल्होत्रा और शंकर शर्मा तक पहुंची इसके बाद पुलिस ने पंकज त्यागी और आलम को गिरफ्तार किया। अब पुलिस की निगाहें गौरव शर्मा को खोज रहीं है।
गिरफ्तार बदमाशों के नाम व पते
1. पंकज त्यागी पुत्र वेदप्रकाश नि. ग्राम बड़कली थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर यूपी
2. आलम पुत्र अतिक रहमान नि. बहेड़ी थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर यूपी
3. शंकर शर्मा पुत्र मदन लाल शर्मा नि. बड़कली थाना सिविल लाईन कोतवाली मुजफ्फरनगर यूपी
4. ऋषभ मल्होत्रा पुत्र दुर्गेश मल्होत्रा निवासी म.नं. 201 गली नं. 02 राजा गार्डन, जगजीतपुर कनखल, हरिद्वार
फरार अभियुक्त
1. गौरव शर्मा उर्फ झन्डू पुत्र बालेन्द्र शर्मा नि. बड़कली थाना सिविल लाईन थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर यूपी
पुलिस टीम के सदस्य-
प्रभारी निरीक्षक गिरीश चन्द्र शर्मा, कमल कुमार लूंठी, उप निरीक्षक चंद्रमोहन, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, उप निरीक्षक खेमेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक रविन्द्र कुमार, उप निरीक्षक नवीन पुरोहित, उप निरीक्षक पवन डिमरी, उप निरीक्षक भजराम चौहान, थाना अध्यक्ष ओमकान्त भूषण, दरोगा देवेन्द्र भारती, कांस्टेबल खेमेनद्र सिंह, कांस्टेबल, कांस्टेबल अमित शर्मा, कांस्टेबल रामवीर, कांस्टेबल मनोज, कांस्टेबल मनोज डोभाल, कांस्टेबल चालक लाल सिंह, कांस्टेबल अशोक कुमार, कांस्टेबल महिपाल, कांस्टेबल नितिन, कांस्टेबल रविन्द्र खत्री, कांस्टेबल राजेश देवरानी, कांस्टेबल जाकिर, कांस्टेबल देवेन्द्र ममगई, कांस्टेबल पवन, कांस्टेबल कपिल देव, कांस्टेबल दीवना सिंह, कांस्टेबल अनिल।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *