आईपीएल में सट्टा लगाते दस सटोरिए गिरफ्तार




नवीन चौहान
आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑन लाइन सट्टा लगाने वाले दस सटोरियों को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 29 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप मय र्चाजर और करीब एक लाख की नकदी, एक एलईडी टीवी बरामद की गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों के तार किससे जुड़े है। इसकी तफ्तीश की जा रही है। जिस होटल संचालक पर 10 हजार का जुर्माना लगाया गया है। होटल संचालक को नोटिस देने की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने आईपीएस में सट्टा लगाने वाले सटोरियों की गिरफ्तारी का खुलासा किया। बताया कि नगर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी को क्रिकेट मैच में ऑन लाइन सट्टे का अवैध कारोबार संचालित करने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही एसओजी और नगर कोतवाली पुलिस की टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने शिवमूर्ति चौक स्थित होटल शिवमूर्ति के कमरा नंबर 162 और 108 में दबिश दी। पुलिस ने होटल के कमरे से दस आरोपियों को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि उक्त सभी लोग 30 मार्च को हरिद्वार पहुंचे थे और होटल में कमरा लिया गया। जिसके बाद ऑन लाइन सट्टा शुरू कर दिया गया। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि सट्टे के हरिद्वार से कनेक्शन की पड़ताल की जा रही है। बताते चले कि पूर्व में भी नगर कोतवाली पुलिस ने ऑन लाइन सटोरियों को दबोचा था।
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम बताए
विनोद कुमार पुत्र सतपाल सैनी निवासी मौहल्ला लालकुंआ, जुड़ला गेट थाना माहर करनाल, हरियाणा, मोहित पुत्र इंद्रजीत निवासी उपकार कॉलोनी थाना सदर करनाल, हरियाणा, सन्नी पुत्र विजयपाल निवासी हन्सी रोड़, करनाल, हरियाणा, पवन पुत्र गोविंदराम निवासी मौहल्ला जुड़ला गेट करनाल, हरियाणा, पवन पुत्र मदन लाल निवासी मलका मौहल्ला जुड़ला, करनाल, हरियाणा,पुनीत पुत्र अशोक कुमार निवासी हरियाणा, आशीष खट्टर पुत्र सुभाश खट्टर निवासी हरियाणा, सोनू पुत्र राजकिशन निवासी हरियाणा, तुषार खुराना पुत्र श्यामलाल और विक्रांत पुत्र सतीश कुमार हरियाणा को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम
क्षेत्राधिकारी नगर अभय सिंह, नगर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी,उप निरीक्षक गिरीश चंद्र, एसओजी ओमकांत भूषण,उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत, उप निरीक्षक व्रिकम धामी,कांस्टेबल हीरा सिंह, जितेंद्र सिंह,नीरज थापा, शूरवीर, संजीव राणा, शशिकांत और सतेंद्र शामिल रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *