हरिद्वार और देहरादून के कैदी भी देगें इग्नू की परीक्षा




सोनी चौहान
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की सत्रांत परीक्षा देहरादून और हरिद्वार जेलों में बंद कैदी भी दे रहे हैं। शिक्षा के अधिकार से कोई वंचित न रहे। इसे देखते हुए इग्नू ने कैदियों के लिए जेल के भीतर ही परीक्षा केंद्र बनाए हैं। जहां कैदी परीक्षा दे सकते हैं। इग्नू की विभिन्न पाठ्यक्रमों की सोमवार से शुरू हुई परीक्षा तीन जनवरी तक चलेगी।
इग्नू ने प्रदेशभर में 17 जगह परीक्षा केंद्र बनाए हैं। जिसमें 7337 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं। देहरादून स्थित सुद्धोवाला जेल से स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में 49 कैदी परीक्षा दे रहे हैं। हरिद्वार जेल से 26 कैदी परीक्षा में शामिल हैं।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र देहरादून के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. जगदम्बा प्रसाद ने बताया कि इग्नू की ओर से प्रदेश में जो 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उनमें देहरादून के सुद्धोवाला जेल, डीबीएस और डीएवी कॉलेज के अलावा हरिद्वार जेल, ऋषिकेश, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि श्रीनगर, राजकीय डिग्री कॉलेज अगस्त्यमुनि, राजकीय डिग्री कॉलेज गोपेश्वर, राजकीय डिग्री कॉलेज कोटद्वार, काशीपुर, हल्द्वानी, चंपावत आदि शामिल हैं। बीसीए और एमसीए के छात्रों को टर्म एंड प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए अलग हॉल टिकट जारी किए जाएंगे। छात्र टर्म एंड प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए दिसंबर 2019 के अंतिम सप्ताह में क्षेत्रीय केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।

पंजीकरण की तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ी
इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. जगदम्बा प्रसाद ने बताया कि इग्नू के जनवरी 2020 सत्र में पुन: पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। अभी तक पंजीकरण नहीं करने वाले अभ्यर्थी पंजीकरण कर सकते हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *