उत्तराखंड की खूबसूरती को निखारेगा रे फाउंडेशन, मिस मोनाल का किया जायेगा चयन




हरिद्वार । उत्तराखण्ड की खुबसूरती को विश्व पटल पर स्थापित करने के लिये रे फाउंडेशन मोनाल मिस कम्पटीशन का आयोजन हरिद्वार में कर रहा है। इस प्रतियोगिता में मिश टीन ऐज और मिश मोनाल का चयन करेगा। उत्तराखण्ड के ब्यूटी कॉन्टेस्ट की विजेता को मिस फेमिना इंडिया कान्टेस्ट में भाग लेने का मौका मिलेगा। राज्य के 16 अलग-अलग शहरों से चयनित सुन्दरियों का फिनाले हरिद्वार के पांच सितारा होटल हॉइफन में होगा। प्रतियोगिता का निर्णय टीवी कलाकर साक्षी शर्मा, किरीट सूरी व माहेर खान करेंगे।
शुक्रवार को रे फाउंडेशन की डायरेक्टर डा़ नीता सक्सेना ने पत्रकारों को बताया कि शनिवार से आयोजित होने वाला ब्यूटी कांन्टेस्ट दो श्रेणियों में होगा। जिसमें 13 से 17 आयु वर्ग तथा दूसरा 17 से 20 आयु वर्ष की सुंदरियां हिस्सा लेंगीे। मिस मोनाल चुनी जाने वाली सुंदरी को मलेशिया की सैर व मिस मलेशिया तथा चॅम्बर आॅफ कॉमर्स के अध्यक्ष से मुलाकात होगी। इतना ही नहीं विजेता संदरी को एक टीवी सीरियल में काम करने का मौका भी मिलेगा। बताया कि प्रत्येक वर्ग में 16-16 सुंदरियों को शामिल किया गया है। इस आयोजन के लिए रे फाउंडेशन का फेमिना से टाईअप हुआ है। प्रतियोगिता का नाम मिस मोनाल रखे जाने के संबंध में उन्होंने बताया कि मोनाल जहां उत्तराखण्ड का राज्य पक्षी है वहीं सबसे सुंदर होने के कारण सुन्दरता की इस प्रतियोगिता का नाम मिस मोनाल रखा गया है। इस दौरान रे फांउडेशन के कोर्डिनेटर डा़ नीरज सक्सेना भी मौजूद थे। प्रतियोगिता को संपन्न कराने के लिये उत्तराखंड के विभिन्न शहरों का भ्रमण किया गया है। जिसके चलते पहाड की खूबसूरती को निखारने का मन विचार में आया है। बतादे कि डा नीता सक्सेना खटीमा की रहने वाली है। नीता ने कई व्यूटी कांटेस्ट में प्रतिभाग कर अपने सिर पर ताज सजाया है। इसी कारण से वह पहाड से सुंदरियों की तलाश करने में लगी है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *