जीएसटी के विरोध में काली पट्टी बांधकर जताया विरोध




हरिद्वार। महानगर व्यापार मण्डल जिला हरिद्वार के व्यापारियों ने जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में ललतारौ पुल पर जीएसटी के विरोध में काली पट्टी बांधकर केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने व्यापारियों के साथ धोखा किया स्वयं को व्यापारियों का हितैषी बताने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व्यापारियों के सबसे बड़े दुश्मन है। पीएम मोदी ने गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए जिस जीएसटी प्रणाली का विरोध 8 प्रतिशत टैक्स पर किया था आज उसी जीएसटी प्रणाली को 28 प्रतिशत बढ़ाकर जबरदस्ती व्यापारियों को थोपकर तानाशाही की जा रही है। नोटबंदी के बाद से अब तक पूरे देश की अर्थव्यवस्था पहले से ही चैपट पड़ी है और अब यह हिटलरशाही फरमान थोपकर जता दिया कि वह हिन्दुस्तान से व्यापारियों को भगाना चाहते है। स्वदेशी का राग अलापने वाले देश के प्रधानमंत्री विदेशी कम्पनियों को यहां स्थापित कर विदेशी व्यापार को भारत में बढ़ाना चाहते हैं। केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली को बाजार में निकलकर व्यापारी की हालत पर नजर डालने की आवश्यकता है। ज्वालापुर महामंत्री संजय अग्रवाल एवं शहर अध्यक्ष हरिद्वार तेजप्रकाश साहू ने कहा कि जीएसटी प्रणाली में कई कमियां है जिससे व्यापारी का शोषण होगा व्यापारी का पूरा समय इसी काम में खराब होगा, इंसपेक्टर राज बढ़ेगा, व्यापारी अपने सारे काम छोड़कर मुनीम गिरि का काम करेगा और वकीलों के चक्कर काटता रहेगा, अगर टैक्स लगाना ही था तो वहां लगाया जाये जहां से उत्पादन होकर यह वस्तुएं व्यापारी तक पहुंचती है। केन्द्र सरकार सत्ता के नशे में इस हिटलरशाही फरमान को जबरदस्ती लागू कर रही है, जिसका महानगर व्यापार मण्डल कड़ा विरोध करता है। काली पट्टी बांधकर विरोध जताने वालों में मुख्य रूप से शंभूनाथ शर्मा, यशवंत सैनी, संजीव सिंघल, दीपक पाण्डे, तरूण व्यास, राहुल चैहान, जितेन्द्र सिंह, अंकुश शर्मा, मनीष जैन, सुभाष ठक्कर, नवीन शर्मा, नरेश जोशी, संजय गुप्ता, कपिल शर्मा, अरूण शर्मा, अनिल अग्रवाल, एसएन तिवारी, चन्द्रमोहन शर्मा, विनोद गिरि, दीपक मेहता, विनोद बत्रा, नीरज अरोड़ा, पंकज सुखीजा, हन्नी अरोड़ा, सुभाष शर्मा, अजय वाधवा, पूरण पाण्डे, पंकज सुखीजा, दिनेश गिरि, राजेन्द्र पाल, सुनील तलवार, मनोज उपाध्याय एवं कई व्यापारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *