हरिद्वार मेडिकेयर मल्टीस्पेशीलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ




नवीन चौहान
निर्मल पंचायती अखाड़े के महंत प्रेमदास जी महाराज ने कहा कि चिकित्सक सभी जाति धर्म से ऊपर उठकर मानव जीवन को स्वस्थ्य बनाये रखने का कार्य करते है। चिकित्सकों को मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए मरीजों को सस्ता और सुलभ चिकित्सा उपलब्ध करानी चाहिए। मरीज के दिल से निकलने वाली दुआओं से ही चिकित्सक को समाज में प्रसिद्धि मिलती है। जिससे चिकित्सक की यश पताका दूर दराज के तक फैलती है। मरीजों के इस विश्वास को कायम रखने की जिम्मेदारी चिकित्सक की होती है। उक्त बात उन्होंने हरिद्वार मेडिकेयर मल्टीस्पेशीलिटी हॉस्पिटल के उद्घाटन अवसर पर कही।
कनखल जगजीतपुर स्थित संता इंकलेव में हरिद्वार मेडिकेयर मल्टीस्पेशीलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन निर्मल पंचायती अखाड़े के महंत प्रेतदास जी महाराज और केबिनेट मंत्री मदन कौशिक के प्रतिनिधि भाजपा नेता नरेश शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर महंत प्रेमदास जी महाराज ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि चिकित्सक के बिना इस समाज की कल्पना करना भी असंभव है। चिकित्सक एक मरीज की जान बचाने का हरसंभव प्रयास करता है। इसीलिए चिकित्सकों का सम्मान करना और उनकी संपत्ति की हिफाजत करना सभी का फर्ज बनता है। भाजपा नेता नरेश शर्मा ने हॉस्पिटल प्रबंधन के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि लक्सर कनखल मार्ग पर स्थित इस अस्पताल के बनने से ग्रामीण इलाकों के मरीजों को लाभ होगा। अस्पताल में 24 घंटे मिलने वाली आकस्मिक सेवाओं से दुर्घटनाग्रस्त घायलों को प्राथमिक उपचार मिल सकेंगा। इसके अलावा रोगियों को घर को नजदीक एक बेहद अच्छे अस्पताल और चिकित्सकों की मौजूदगी सुरक्षित होने का एहसास करायेगी। हॉस्पिटल बोर्ड प्रबंधन कमेटी के सदस्य डॉ एच रहमान ने बताया कि डॉ पवनेश लोहान, डॉ पदम चंद्र, डॉ कुलदीप तोमर, डॉ अहमद अली, डॉ समीर, मौहम्मद खययाम एक विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम मरीजों की सेवाओं के लिए उपस्थिति रहेगी।अस्पताल में मरीजों की सभी प्रकार की सुविधाओं का ख्याल रखा गया है। मेडिकल स्टोर से लेकर केंटीन की सुविधा भी है। ग्राम धनपुरा के पूर्व प्रधान व डॉ अब्दुल शामन ने डॉ अपने बेटे डॉ एच रहमान के अस्पताल के उद्घाटन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई दी। देवभूमि अस्पताल के निदेशक डॉ सुशील शर्मा, पूर्व सीएमओ डॉ दीपा शर्मा व चंचल सिस्टर, पल्लवी ने अस्पताल पहुंचकर बधाई दी। इस अवसर पर जगजीतपुर के पूर्व प्रधान दिनेश वालिया, नईम कुरैषी, मकबूल कुरैशी, अब्दुल जब्बार, राजेंद्र बालियान, लोकेश पाल, सुहैल कुरैशी व तमाम गणमान्य लोग बधाई देने पहुंचे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *