हरिद्वार में योग दिवस की धूम, केबिनेट मंत्री मदन कौशिक समेत जिला प्रशासन ने किया योग




नवीन चौहान
पांचवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हरिद्वार के भल्ला स्टेडियम में केबिनेट मंत्री मदन कौशिक, जिलाधिकारी दीपक रावत, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा सहित जिला प्रशासन व तमाम भाजपाईयों ने योग किया। योगी रजनीश नेे योग आसन की तमाम क्रियायें बताई। जिनका अनुसरण करते हुए उपस्थितजनों ने योग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मदन कौशिक ने की।
21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि आज पूरे विश्व में योग के साथ प्रातः हुई है। इस दिवस को खास बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भारत योग की दिशा में विश्व का नेतृत्व कर रहा है, वैसे ही अन्य क्षेत्रों में भी दुनिया का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी को स्वस्थ बनाने की पवित्र सोच प्रधानमंत्री की विशाल और उदार सोच को प्रकट करती है।
जिलाधिकारी हरिद्वार दीपक रावत ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ योग आसन व क्रियाएं की। कार्यक्रम का संयोजन हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण की ओर से किया गया। ऊँ आरोग्यम संस्था की ओर से योगी रजनीश ने सभी उपस्थित जनों को योगाभ्यास कराया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ललित नारायण मिश्र, हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के सचिव केके. मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल, एसडीएम श्रीमती कुश्म चौहान, जिला पर्यटन अधिकारी श्रीमती सीमा नौटियाल, जिला सूचना अधिकारी श्रीमती अर्चना, तहसीलदार हरिद्वार आशीष घिल्डियाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। भाजपा के संगठन महामंत्री विकास तिवारी, नरेश शर्मा व अन्य सामाजिक​ संगठनों के लोग भी उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *