haridwar में ह्यूंडई की न्यू-जेनरेशन आई—20 (i20) मचाएगी धूम




नवीन चौहान
ह्यूंडई कंपनी ने न्यू-जेनरेशन आई—20 (i20) लॉंचिंग हरिद्वार में रानीपुर झाल बहादराबाद में नई कार को विधायक आदेश चौहान, सीईओ संजय डैंग ने फीता काटकर किया। इस मौके पर जीएम सेल्स मुशर्रफ अली, विवेक के साथ अन्य स्टाफ मौजूद रहा। जीएम सेल्स मुर्शरफ अली ने कार के बारे में बताया कि नई ह्यूंडई की शुरुआती कीमत 6.80 लाख रुपये है। यह कार पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में आई है। इसे चार वेरियंट लेवल- मेगना, स्पेर्टज, एस्टा में बाजार में उतारा है। नए मॉडल में पुराने मॉडल से बड़ी और कई शानदार फीचर्स से लैस है। इस कार को पोलर व्हाइट, टाइफून सिल्वर, टाइटन ग्रे, फेरी रेड, स्टार्री नाइट और मेटालिक कूपर कलर ऑप्शंस में उतारा गया है।
स्पोर्टी लुक, दमदार इंजन और बेहतरीन फीचर्स के साथ आई ह्यूंडई के बारे में जानिए।


नई कार में है तीन इंजन ऑप्शन
नई ह्यूंडई तीन इंजन ऑप्शन में आई है, जिनमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन हैं। इसमें एक 1.2- लीटर का नेचुरली ऐस्परेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 83 एचपी की पावर और 115 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरा 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 120एचपी की पावर और 172एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल इंजन 1.5-लीटर का है, जो 100एचपी की पावर देता है।

गजब है गियरबॉक्स
1.2- लीटर नेचुरली ऐस्परेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और आईएमटी (क्लच-लेस मैनुअल) गियरबॉक्स के विकल्प दिए गए हैं। डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा।
सभी मॉडलों की अलग—अलग है कीमत
1.2 लीटर पेट्रोल और मैनुअल गियरबॉक्स वाली नई आई—20 की कीमत 6.80 लाख से 9.20 लाख रुपये के बीच है। 1.2 लीटर पेट्रोल और सीवीटी गियरबॉक्स वाले मॉडल का दाम 8.60 लाख और 9.70 लाख रुपये है। टर्बो पेट्रोल इंजन और आईएमटी गियरबॉक्स वाली आई—20 की कीमत 8.80 लाख और 9.90 लाख रुपये है। टर्बो इंजन और डीसीटी गियरबॉक्स वाले मॉडल का दाम 10.67 लाख और 11.18 लाख रुपये है। डीजल इंजन वाली आई—20 की कीमत 8.20 लाख से 10.60 लाख रुपये के बीच है।

कारा का बहुत अच्छा है माइलेज
नई हुंडई आई—20 के 1.2-लीटर इंजन का माइलेज मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 20.35 किलोमीटर और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 19.65 किलोमीटर प्रति लीटर है। टर्बो पेट्रोल इंजन का माइलेज 20.25 किलोमीटर प्रति लीटर है। नई आई—20 का डीजल इंजन 25.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
आपकी पसंद का बनाया स्पोर्टी और शार्प लुक
पुरानी ईलाईट आई—20 के मुकाबले नई हुंडई ज्यादा स्पोर्टी और शार्प दिखती है। इसमें बड़ी कैस्केडिंग ग्रिल, नई डिजाइन की हेडलाइट व डेटाइम रनिंग लाइट्स और जेड-शेप एलईडी इंसर्ट्स के साथ नई टेललाइट्स दी गई हैं। नई आई—20 को 6 सिंगल टोन कलर और 2 ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में बाजार में उतारा गया है।


शानदार फीचर्स से लैस है कार
नई कार में कई शानदार फीचर्स है। कार में ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और हुंडई की ‘ब्लूलिंक’ कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 7-स्पीकर के साथ बोस साउंड सिस्टम, सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग और ऐम्बिएंट लाइटिंग समेत कई बेहतरीन फीचर्स हैं।
सुरक्षा के इंतजाम पूरे
सेफ्टी के लिए हुंडई ने अपनी इस प्रीमियम हैचबैक में कई फीचर्स दिए हैं। इनमें 6-एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, वीइकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *