नये साल की मस्ती में कानून तोड़ा तो मिलेगी हवालात , जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। नया साल 2018 के स्वागत के लिये धर्मनगरी तैयार हो गई है। साल 2017 के अंतिम दिन को विदाई देने के लिये होटल और रेस्टोरेंट में खास तैयारी की गई है। विशेष व्यंजन बनाये गये है। वही पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किये है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर बनी हुई है। नये साल की मस्ती में कानून तोड़ने वालों को हवालात में रात गुजारनी पड़ सकती है।
31 दिसंबर साल 2017 का अंतिम दिन है। इस दिन को यादगार और खास बनाने के लिये युवाओं में खासा क्रेज है। किसी ने बाहर घूमने का प्लान बनाया है तो किसी ने रेस्टोरेंट में डिनर पार्टी का आयोजन किया है। इसी के अलावा कुछ होटलों में नये साल के जश्न की तैयारी की गई है। उन होटलों में बुकिंग की गई है। युवाओं ने भी दोस्तों के साथ मिलकर महफिले सजाई है।युवाओं की मस्ती में कानून का उल्लघंन ना हो इसके लिये पूरी तरह से अलर्ट है। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने जनपद पुलिस को खास निर्देश जारी किये है। देर रात्रि तक पुलिस सड़कों पर मुस्तैदी से तैनात रहेगी। शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले युवकों को हिरासत में लेकर चालान करेंगी। इसके अलावा असमाजिक तत्वों पर भी पुलिस की नजर बनी हुई है। किसी अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस पूरी तरह से सजग है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *