हरिद्वार में एक 15 साल की लड़की हुई गर्भवती, रेप का मामला
हरिद्वार। धर्म नगरी में अभी एक मासूम की दुराचार के बाद हत्या का मामला थमा भी नहीं था कि एक 15 साल की किशोरी के गर्भवती होने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित किशोरी के जब पेट में दर्द की शिकायत हुई तो चेकअप कराने के दौरान पता चला कि वह 3 माह की गर्भवती है। पीड़ित परिवार ने नगर कोतवाली पुलिस में तहरीर दे दी है।
नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी युवक पड़ोस का ही रहने वाला है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। धर्मनगरी में इस तरह के मामले आने से छवि धूमिल हो रही है।
यह भी पढ़िए —— हरिद्वार के जिम से वायरल हुए अश्लील वीडियो का जिन्न बाहर, पोर्न वीडियो बनाने की आशंका