स्वदेशी मेले में मिलेगा ज्ञान, संस्कृति व मनोरंजन का खजाना, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। लोगों में स्वेदशी के प्रति रूचि बढ़ाने, स्वदेशी को बढ़ावा देने तथा उसके संवर्द्धन के लिण् आगामी 21 से 28 नवम्बर तक ऋषिकुल मैदान में देवभूमि स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसी के साथ मेले का एक और उद्देश्य ग्रामीण उत्पादों को एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराकर ग्रामीणों की आय में वृद्धि करना भी है।
मेले के संबंध में जानकारी देते हुए मेले के संयोजक संजय चतुर्वेदी ने सोमवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि मेले का शुभारम्भ 21 नवम्बर को दोपहर 1 बजे किया जाएगा। इससे पूर्व रन फार स्वदेशी दौड़ का आयोजन होगा। दौड़ के मेला स्थल पहुंचने के बाद पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण मेले का उद्घाटन करेंगे। बताया कि उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, हरिद्वार सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक, केबिनेट मंत्री मदन कौशिक व हरिद्वार के सभी विधायक सम्मलित होंगे। इसी दिन सांयकाल राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का भी आयोजन होगा। बताया कि प्रतिदिन की थीम अलग रखी गई है। 22 नवम्बर को नमामि गंगा व स्वच्छ भारत थीम के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें केन्द्रीय मंत्री उमा भारती शिरकत करेंगी। 23 को हमारा देश हमारी संस्कृति थीम में देश की विविध संस्कृति के दर्शन होंगे। इसी के साथ वास्तु व ज्योतिष पर भी चर्चा होगी। 24 को खेलो इण्डिया थीम के अन्तर्गत संास्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दिन सांयकाल सिने स्टार मनोज जोशी का चाणक्य नाट्य मंचन बेहद खास होगा तथा एकल प्रस्तुति में मनोज टाईगर अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल करेंगे। 25 नवम्बर को स्टार्ट अप, स्कील इण्डिया पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सांसद शिवप्रताप शुक्ल व मंत्री हरक सिंह रावत शिरकत करेंगे। इसी के तहत महाभारत पर नाट्य मंचन भी किया जाएगा। श्री चतुर्वेदी ने बताया कि 26 नवम्बर को प्रदेश की केबिनेट मंत्री रेखा आर्य बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओं थीम के तहत आयोजित गोष्ठी का शुभारम्भ करेंगी। इसी दिन देश के विभिन्न परिधानों पर फैशन शो का भी आयोजन किया जाएगा। 27 को वंदेमातरम् थीम के तहत आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से शहीदों को नमन किया जाएगा। मेले के समापन पर 28 नवम्बर को कुष्ठ रोगियों के बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। समापन सत्र में शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत शिरकत करेंगे। प्रेसवार्ता के दौरान मेले के अध्यक्ष एसी जौहरी, मयंक शर्मा व संदीप गोयल मौजूद थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *