हरिद्वार महाकुंभ मेला 2021 होगा प्रदूषण मुक्त, होगा बहुत कुछ खास




नवीन चौहान
मेलाधिकारी दीपक रावत ने मेला भवन में महाकुम्भ मेला से सम्बन्धित विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी ललित मिश्र ने प्रयाग कुम्भ मेला-2019 की कार्य-योजना कम्प्यूटर प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया। प्रयाग कुम्भ मेला-2019 की कार्य-योजना में स्मार्ट सिटी, स्वच्छता, एप का प्रयोग, इंफार्मेशन टेक्नोलाजी प्रयोग बेहतर ढंग से लागू किया गया था। अपर मेलाधिकारी ललित मिश्र के नेतृत्व में एक टीम प्रयाग कुम्भ मेला-2019 की कार्य-योजना के अध्ययन के लिए प्रयाग गई थी।


हरिद्वार महाकुम्भ-2021 में स्मार्ट सिटी, स्वच्छता, एप का प्रयोग, इंफार्मेशन टेक्नोलाजी प्रयोग किया जायेगा एवं स्वच्छ कुम्भ, ग्रीन कुम्भ पर फोकस किया जायेगा और हरिद्वार महाकुम्भ-2021 पल्यूसन फ्री, फायर फ्री और वेस्ट फ्री बनाया जायेगा। महाकुम्भ मेला हरिद्वार-2021 में प्रयाग कुम्भ मेला-2019 की कार्य-योजना के अनुभवों को आवश्यकतानुसार शामिल किया जायेगा।
मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, पेयजल विभाग एवं पर्यटन विभाग सहित अन्य विभाग अपने विभाग से सम्बन्धित कार्य योजना बनाकर औचित्यपूर्ण प्रस्ताव मेला कार्यालय को उपलब्ध करायें।


इस अवसर पर हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण कृष्ण कुमार मिश्रा, मुख्य नगर आयुक्त ऋषिकेश सीएस चौहान, अधिशासी अभियन्ता उत्तराखण्ड जल संस्थान हरिद्वार नरेश पाल सिंह, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि. दुगड्डा निर्भय सिंह, अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड लोनिवि रूड़की सत्यवीर सिंह त्यागी, अधिशासी अभियन्ता यूपीसीएल वीएस पंवार, अधिशासी अभियन्ता अस्थाई विद्युत वितरण खण्ड कुम्भ-2021 हरिद्वार अंकित जैन, परियोजना प्रबन्धक निर्माण इकाई उत्तराखण्ड पेयजल निगम ऋषिकेश अनुपम रतन, डीएफओ. हरिद्वार आकाश वर्मा एवं स्टेशन अधिकारी रेलवे एमके सिंह इत्यादि अधिकारी मौजूद थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *