haridwar की हिमांशी फिल्मी दुनिया में बिखेर रही जलबे , जानिये पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। हरिद्वार के एक गांव की बेटी हिमांशी मुंबई मायानगरी में अपनी प्रतिभा के जलबे बिखेर रही है। हिमांशी ने अपनी पहली फिल्म जीएसटी से ही दर्शकों का मन जीत लिया है। हिमांशी की प्रतिभा को देखते हुये मुंबई के फिल्म निर्माताओं ने भी उसके काम को सराहा है। जिसके चलते हिमांशी चौधरी को दो नई फिल्म तेरा मिलना जरूरी हैं और गो टू हेल में काम करने का ऑफर मिला। दोनों ही फिल्मों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। जल्द ही हरिद्वार की बेटी इन दोनों फिल्मों में नजर आयेंगी। हिमांशी की तरक्की पर गांव के साथ-साथ हरिद्वार के निवासियों ने भी अपनी शुभकामनायें दी है।
हरिद्वार के गांव से रूपहले परदे का सफर तय करने वाली जगजीतपुर की हिमांशी चौधरी ने शुक्रवार को प्रेस क्लब में अपनी नई रिलीज होने वाली फिल्मों की जानकारी पत्रकार वार्ता में दी। फिल्म स्टार हिमांशी ने बताया कि फिल्म जीएसटी में उनका सपोर्टिंग रोल है। प्रोड्यूसर सारिका, निर्देशक सूर्यकांत त्यागी और संगीत निर्देशक साहिल रियान में मागदर्शन में बनी फिल्म जीएसटी में सर्पोटिंग किरदार में हैं। फिल्म जीएसटी 8 दिसंबर को देशभर के सिनेमा घरों में रिलीज होने के बाद धूम मचा रही है। जिसके बाद उनकी दो नई फिल्म तेरा मिलना जरूरी है जो कि प्रोडयूसर विनोद, डायरेक्टर सूर्यकांत त्यागी, संगीत निर्देशक साहिल रैयान के निर्देशन में बन रही है। इसके अलावा एक फिल्म गो टू हेल साहिल रैयान की फिल्म है। इन दोनों के अतिरिक्त एक फिल्म मीटर चालू बत्ती गुल में भी रोल ऑफर हुआ है। बता दें कि नृत्य व एक्टिंग की शौकीन हिमांशी वर्ष 2015 में जी जागरण पर आयोजित डांसिंग स्टार कम्पटीशन सीजन-2 की विजेता भी रह चुकी हैं। कनखल के एमसीएस व बाल विद्या मंदिर में पढ़ाई करने वाली 17 वर्ष की हिमाशी का कहना है कि फिल्मों के साथ वह अपनी पढ़ाई को जारी रखेंगी। हिमांशी की इस उपलब्धि से उसके माता-पिता के साथ ग्रामीण भी खुश हैं तथा सभी उसके अच्छा स्टार बनने की कामना कर रहे हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *